बिहारः दाउदनगर-पटना मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत
मृतकों की पहचान अरवल जिले के जयपुर पहलेजा गांव निवासी रजनीश कुमार और नीतीश कुमार के रूप में की गई है. दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान केरा पुल के पास सामने से आ रहे किसी वाहन ने धक्का मार दिया.
औरंगाबादः एनएच-139 स्थित दाउदनगर-पटना मुख्य मार्ग पर कसी अज्ञात वाहन ने बुधवार की सुबह एक बाइक को रौंद दिया. इसपर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस सड़क हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए. ये दोनों बाइक सवार दाउदनगर से पटना की तरफ जा रहे थे, इसी बीच यह घटना हो गई.
केरा पुल के पास सामने से अज्ञात वाहन ने कुचला
सड़क हादसे के बाद शव क्षत-विक्षत हो गया. काफी देर के बाद दोनों शव की पहचान हो सकी. मृतकों की पहचान अरवल जिले के जयपुर पहलेजा गांव निवासी रजनीश कुमार और नीतीश कुमार के रूप में की गई है. दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान केरा पुल के पास सामने से आ रहे किसी वाहन ने धक्का मार दिया.
शादी समारोह से लौट रहे थे बाइक सवार युवक
दोनों युवक दाउदनगर प्रखंड के लाला अमौना गांव में किसी शादी समारोह में आए हुए थे और बुधवार की सुबह घर लौट रहे थे. घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो वे काफी संख्या में पहुंच गए और सड़क जाम कर दिया. खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर ही मुआवजा देने की मांग की जा रही थी.
इधर जानकारी मिलने के बाद दाउदनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम, अपर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. हालांकि लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे. वहीं मौत की खबर होने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
यह भी पढ़ें-
पटनाः 24 घंटे में एनएमसीएच में 21 लोगों की हुई मौत, पीएमसीएच में 13 और एम्स में 6 की गई जान
ABP Positive Story: 105 साल की वृद्ध महिला ने 10 दिन में कोरोना को हराया, पूरा परिवार था संक्रमित