Nawada News: नवादा में मुर्गी ने करा दिया 'बवाल', पूरा मामला जानकर आप भी बोलेंगे- ऐसा भी होता है क्या
Nawada News: मुर्गी को लेकर पूर्व से दोनों पक्षों में विवाद था. मोहम्मद टीपू की मुर्गी मोहम्मद मुजफ्फर के घर में चली जाती थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार विवाद हुआ था.
नवादा: बिहार के नवादा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दोसतली बिगहा गांव की है, जहां बुधवार को दो पक्षों के बीच मुर्गी को लेकर जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वहीं, चाकू मारने वाला भी चोट लगने के कारण घायल हो गया है. ऐसे में दोनों को उनके परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
इस बात को लेकर था विवाद
बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी मोहम्मद सलीम का पुत्र मोहम्मद. टीपू रमजान का नमाज पढ़कर घर जा रहा था. तभी उसके पड़ोसी मोहम्मद असलम खान का पुत्र मोहम्मद मुजफ्फर जो पूर्व से घात लगाकर बैठा था ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में टीपू को चाकू लग गई, जिसके बाद हाथापाई शुरू हुई. इस दौरान चाकू मारने वाले मोहम्मद मुजफ्फर को भी गंभीर चोटें आईं.
Bihar News: जीविका दीदी के नाम पर शख्स ने बनाया था अश्लील व्हाट्सएप ग्रुप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जाता है कि मुर्गी को लेकर पूर्व से दोनों पक्षों में विवाद था. मोहम्मद टीपू की मुर्गी मोहम्मद मुजफ्फर के घर में चली जाती थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार विवाद हुआ था. इसी को लेकर बुधवार को भी दोनों में मारपीट की घटना हुई. घायल युवक ने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं है. वो नमाज अदा कर लौट रहा था. उसी दौरान उसे रोक कर तू-तू मैं-मैं की गई और फिर चाकू से वार कर घायल कर दिया गया. पीड़ित ने बताया कि मुर्गी को लेकर कई महीनों से विवाद था. इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया है. फिलवक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
(नवादा से अमन राज की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें -