Rohtas News: रोहतास के युवकों का कमाल, बनाई हेलीकॉप्टर वाली कार, जगमगाती पंखियों के साथ लोग खूब ले रहे सेल्फी
Helicopter Car: रोहतास के कोचस के रहने वाले दो युवकों ने मिलकर एक पुरानी ऑल्टो कार को मॉडिफाई कर उसे हेलीकॉप्टर का रूप दिया. उनकी ये हेलीकॉप्टर कार जमकर सुर्खियां बटौर रही है.
![Rohtas News: रोहतास के युवकों का कमाल, बनाई हेलीकॉप्टर वाली कार, जगमगाती पंखियों के साथ लोग खूब ले रहे सेल्फी Two Youths Of Rohtas Made a Helicopter Car by Modifying an Alto Car ann Rohtas News: रोहतास के युवकों का कमाल, बनाई हेलीकॉप्टर वाली कार, जगमगाती पंखियों के साथ लोग खूब ले रहे सेल्फी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/16/0f7e799397a54135405c26dc0f0dd1e11665900577976576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहतास: बिहार के रोहतास में दो युवकों का इनोवेशन जमकर सुर्खियां बटोर रहा. दोनों ने मिलकर एक 'हेलीकॉप्टर-कार' बनाई है. ये सड़क पर चलने वाला हेलीकॉप्टर है. ये हूबहू हेलीकॉप्टर जैसा दिखता ही नहीं बल्कि उसके पंख भी हैं. इसे बनाने वाले दोनों युवक ने मिलकर एक पुरानी कार खरीदी. उसका इस तरह से मॉडिफिकेशन कर दिया कि कार पूरी तरह देखने में हेलीकॉप्टर का लुक देती है. जब उसके छत की पंखिया हेलीकॉप्टर की तरह नाचती हैं तो लोग उसके साथ अपनी सेल्फी लेने लगते हैं. शनिवार से ही ये हेलीकॉप्टर-कार चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
ऑल्टो को मॉडिफाई कर बनाई 'हेलीकॉप्टर-कार'
जगमग रोशनी के साथ जब यह 'हेलीकॉप्टर-कार' सासाराम की सड़कों पर निकलती है तो लोग उसकी तस्वीरें अपने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लेते. रोहतास जिला के कोचस के रहने वाले दो युवकों ने मिलकर एक पुरानी ऑल्टो कार को मॉडिफाई कर उसे हेलीकॉप्टर का रूप दिया. बताया जाता है कि इस पूरे मॉडल को बनाने में साढ़े चार लाख रुपये की लागत आई है. कार को मॉडिफाई करने वाले दो युवक उपेंद्र कुमार सिंह तथा बिट्टू कुशवाहा हैं. उनका कहना है कि वो इस मॉडिफाई हेलीकॉप्टर नुमा कार की शादी-ब्याह में बुकिंग करेंगे.
शादियों में करेंगे बुकिंग
दोनों युवकों ने कहा कि जहां दूल्हा रथ पर सवार होकर दरवाजे पर बारात लेकर पहुंचता था. वहां अब हेलीकॉप्टर नुमा कार से शादी में बारात लेकर पहुंचेगा. अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. पूरी तरह हेलीकॉप्टर की तरह दिखने वाली यह कार आने वाले शादी ब्याह के लग्न में लोगों की पहली पसंद होगी. खासकर दूल्हा- दुल्हन इस सड़क पर दौड़ने वाली हेलीकॉप्टर में सवार होकर निकलेंगे तो लोग देखते रह जाएंगे. फिलहाल सासाराम के लोगों के लिए यह सड़क पर दौड़ने वाला हेलीकॉप्टर कौतूहल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- Katihar News: तेजस्वी ने मंच से बताया, कौन होता है अच्छा डॉक्टर, कहा- बिहार के हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)