Udaipur Tailor Kanhaiya Murder: राजस्थान के उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में टेलर कन्हैया की मंगलवार को बेहरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तुरंत सजा देने की मांग की है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने फांसी देने की मांग की है.
तेजस्वी यादव ने घटना को लेकर मंगलवार को ट्वीट कर लिखा- "उदयपुर की दरिंदगी से मन व्यथित है. धार्मिक कट्टरपंथ किसी भी समुदाय को ना सिर्फ अंधा बनाता है बल्कि उनके सोचने समझने की शक्ति छीन लेता है और एक कट्टरपंथ दुसरे कट्टरपंथ को पोषित करता है. दरिंदों को तुरंत सजा मिले. आइए, हम सब मिलकर बापू-बाबा साहेब का समतावादी सहिष्णु देश फिर से बनाये."
यह भी पढ़ें- Udaipur Tailor Murder: कन्हैया को पहले ही मिली थी जान से मारने की धमकी, जानें आखिर क्या था ये पूरा विवाद
बीच चौराहे पर दी जाए फांसी: मांझी
वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हत्या करने वाले दोनों आरोपियों की तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया. ये वही दोनों आरोपी हैं जिन्हें पुलिस ने हत्या करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा- "धर्म के ऐसे तथाकथित रक्षकों को स्पीडी ट्रायल चला बीच चौराहे पर फांसी दी जाए ताकि धर्म के आड़ में कोई दुबारा ऐसी हरकत ना कर पाए."
घटना के बाद धारा-144 लागू, इंटरनेट बंद
बता दें कि उदयपुर में हुई इस घटना के बाद वहां प्रदेश में धारा-144 लागू है. वहीं 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है. इस घटना के बाद मुख्य सचिव श्रीउषा शर्मा ने मंगलवार की शाम उच्च स्तरीय बैठक कर सभी संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों और जिला कलेक्टरों को प्रदेशभर में विशेष सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: राजस्थान में धारा 144 लागू और इंटरनेट बंद, पुलिस की छुट्टियां रद्द