सिवान: बिहार के सिवान जिले के कई लड़के-लड़कियां जो एमबीबीएस की तैयारी कर रहे हैं वह सभी रूस और यूक्रेन के युद्ध के चलते यूक्रेन में फंसे हैं. जिले के दरौली प्रखंड के सरना (बिश्वानिया) गांव के रहने वाले छात्र राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सिवान जिले के करीब 30 छात्र-छात्राएं जो एमबीबीएस की तैयारी यूक्रेन में रह कर करते थे वो यहां फंसे हैं. इसको लेकर उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से आग्रह किया है कि उन्हें सुरक्षित अपने वतन लाया जाए.
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं फंसे हैं उनमें सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के हरपुर गांव के दिलशाद आलम, शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले की रहने वाली नवल किशोर शाही की पुत्री अंकिता कुमारी, नई बस्ती महादेवा स्थित सतीश कुमार सिंह के पुत्र पवन कुमार सहित करीब 30 छात्र हैं. उन्होंने बताया कि यूक्रेन के पश्चिमी इलाके में गोलीबारी हो रही है. वे सभी यूक्रेन के पूर्वी इलाके में हैं इसलिए अभी सुरक्षित हैं, लेकिन डर सता रहा है कि उनके साथ कोई घटना न हो जाए. इसको लेकर उनके घरवाले भी काफी चिंतित हैं.
यह भी पढ़ें- Fodder Scam Verdict: लालू यादव को पांच साल जेल, 60 लाख का जुर्माना, डोरंडा कोषागार मामले में मिली सजा
छात्रों को पीएम नरेंद्र मोदी से ज्यादा उम्मीदें
यूक्रेन से इन सभी छात्रों ने फोन पर बातचीत के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई कि उन्हें यूक्रेन से सुरक्षित भारत बुला लिया जाए. हाथ जोड़कर आग्रह किया कि हमलोग आपके बेटे-बिटिया की तरह हैं, हमलोगों का आप सहारा बनिए. आपसे ही हमलोगों को उम्मीद है.
वहीं, यूक्रेन में फंसी अंकिता कुमारी के भाई नवनीत कुमार ने बताया कि भारतीय दूतावास यूक्रेन की सभी यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन बैठक करेगा और फिर निर्णय लेगा कि क्या करना है. उन्होंने रोते हुए बताया कि हमलोगों को बहुत डर लग रहा है. किसी भी तरह उन लोगों को सुरक्षित भारत लाया जाए.
यह भी पढ़ें- Watch: नीतीश कुमार ने कहा- लालू यादव पर मुकदमा मैंने नहीं किया, RJD सुप्रीमो को सजा मिलने के बाद आया रिएक्शन