Ukraine Russia Conflicts: यूक्रेन में फंसे बेगूसराय के छात्रों की जानकारी ले रहे गिरिराज सिंह, Whatsapp पर वीडियो कॉल से पूछा हाल
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो सब संभव है. भारतीय छात्र-छात्राओं को वापस लाने की कवायद तेज कर दी गई है. सैकड़ों छात्रों को अब तक वापस लाया जा चुका है.
बेगूसरायः यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन में बिहार के फंसे छात्रों के परिजन अपने घर पर परेशान हैं. इस क्रम में मंगलवार को बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने यूक्रेन में फंसी बेगूसराय की छात्राओं से बात कर उन्हें जल्द देश वापसी का आश्वासन दिया. वहीं यूक्रेन में फंसे बेगूसराय के अन्य छात्रों के बारे में जानकारी भी ली.
‘पीएम मोदी हैं तो सब कुछ संभव है’
सांसद गिरिराज सिंह ने बीहट की छात्रा भानुप्रिया से वॉट्सएप पर वीडियो कॉल के माध्यम से बात की एवं जल्द ही देश वापसी का वादा भी किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो हर असंभव काम भी संभव है और मोदी सरकार (Modi Government) के द्वारा विभिन्न देश के प्रतिनिधियों से बात कर भारतीय छात्र-छात्राओं को वापस लाने की कवायद तेज कर दी गई है. सैकड़ों छात्रों को अब तक वापस लाया भी जा चुका है.
यह भी पढ़ें- Bihar Employment News: इंटर पास हैं और नहीं है नौकरी तो घबराएं नहीं, ऐसे युवाओं को बिहार सरकार दे रही है पांच लाख
गिरिराज सिंह को समस्याओं से कराया अवगत
भानुप्रिया से वीडियो कॉल पर बात करते हुए सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर उनके साथ बेगूसराय की अन्य छात्र छात्राएं हो तो उनके संबंध में वॉट्सएप पर जानकारी दी जाए जिससे सरकार द्वारा उनकी समुचित मदद की जा सके. इस बीच छात्रों ने यूक्रेन का वीडियो भेजकर सांसद गिरिराज सिंह को भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह वहां के हालात बद से बदतर बने हुए हैं और हर वक्त बमबारी हो रही है. घंटों इंतजार करने के बाद छात्रों को ट्रेन में घुसने का मौका मिल पा रहा है.
यह भी पढ़ें- CM Nitish Kumar Birthday: महाशिवरात्रि पर 71 के हुए CM नीतीश कुमार, पटना की सड़कों पर लोगों को पिलाया जा रहा दूध