मुजफ्फरपुरः रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. वहां बिहार के भी कई छात्र फंसे हैं जो लौटना चाहते हैं. इन्हीं में से दो छात्र मुजफ्फरपुर के भी हैं जिन्होंने घर वालों को फोन कर ना सिर्फ वहां के हालात के बारे में बताया बल्कि खाने पीने की क्या स्थिति है उसे भी बताया है. वहां की स्थिति को देखकर बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुमित और उज्ज्वल के परिजनों ने सरकार से उन्हें सुरक्षित घर लाने की गुहार लगाई है.
यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे उज्ज्वल का एक वीडियो भी आया है जिसमें उसने भारत सरकार (Indian Government) से घर वापसी की गुहार लगाई है. उज्ज्वल ने अपनी मां से बातचीत में बताया है कि यूक्रेन के हालात डराने वाले हैं, जैसे तैसे रूखा-सूखा खा कर वह जिंदा है. 25 फरवरी शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उसकी मां बबीता देवी ने बेटे से हुई बातचीत को साझा किया. कहा कि बेटे की स्थिति देखी नहीं जा रही है. सरकार समय रहते मेरे लाल को सुरक्षित वापस ले आए.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के चक्कर में पकड़ा गया युवक, बेगूसराय में थी CM नीतीश कुमार की सभा
‘कोई मेरे बेटे को सही सलामत घर पहुंचा दे’
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र स्थित पिलखी निवासी सुमित भी यूक्रेन में फंसा है. सुमित के पिता दिलीप चौधरी ने अपने बेटे का दर्द बयां किया. उन्होंने बताया कि सुमित पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गया है. फिलहाल वहां के युद्ध के बीच वो फंस गया है. रूस ने वहां के हवाई अड्डे पर अपना कब्जा जमा लिया है. इस कारण वहां फ्लाइट बंद है. मीडिया से बात करते हुए सुमित के पिता भावुक हो गए. उनकी जुबां पर एक ही लाइन थी कि कोई उनके बेटे को सही सलामत घर पहुंचा दे.