पटना: उमेश सिंह कुशवाहा ही जेडीयू (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष होंगे. शनिवार को दूसरी बार उन्हें निर्विरोध चुना गया. उमेश कुशवाहा ने शनिवार की सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था. उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) भी मौजूद थे. उमेश कुशवाहा ने जेडीयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन सिंह को नामांकन पत्र सौंपा. दो बजे दिन तक नामांकन करने की प्रक्रिया थी लेकिन किसी और ने नामांकन नहीं किया.


जेडीयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन सिंह ने बताया कि उमेश सिंह कुशवाहा के कागजात की स्क्रूटनी कर ली गई है. कहीं कोई त्रुटि नहीं है और न ही किसी दूसरे व्यक्ति ने नामांकन किया है. इसलिए उमेश सिंह कुशवाहा निर्विरोध जेडीयू प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष के लिए निर्वाचित हो गए हैं.


22 महीने पहले प्रदेश अध्यक्ष बने थे उमेश कुशवाहा


उमेश कुशवाहा पिछले 22 महीने से जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर तैनात हैं. 2019 में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हुआ था जिसमें वशिष्ठ नारायण सिंह निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए थे लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण वशिष्ठ नारायण सिंह ने पद से त्यागपत्र दिया था और उमेश कुशवाहा का नाम सामने लाया था. इस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी मुहर लगाई थी और चुनाव के कार्यकाल के बीच में ही उमेश कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला था.


इस मौके पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी लव कुश के साथ साथ सभी समीकरण को लेकर काम करती है. संगठन हो या सरकार, सभी में सभी वर्ग के लोगों को बराबर की हिस्सेदारी भी मिलती है. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की इच्छा थी कि मैं नामांकन करूं और उनका आशीर्वाद था. इस कारण मैंने नामांकन किया और निर्विरोध चुना गया हूं. मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के विचारों पर हमेशा काम करता रहूंगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Love Affairs: सब्जी बेचने वाले से हुआ करोड़पति की बेटी को प्यार, दोनों ने घर छोड़ा पर हसरत रह गई अधूरी