नालंदा: सरमेरा थाना इलाके के चेरो गांव में बीती रात एक चाचा ने अपने भतीजे के दोनों हाथ काट दिए. इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. जख्मी को आनन-फानन में पटना के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. मामले का खुलासा रविवार को उस वक्त हुआ जब फिर से आपस में मारपीट होने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंची. चाचा और भतीजे में विवाद कई वर्षों से चला आ रहा है.


घायल भतीजा ब्रह्मदेव यादव का 45 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश यादव है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार माह पहले चाचा और भतीजे में धान को लेकर विवाद हुआ था. उस समय राम प्रवेश यादव के द्वारा अपने चाचा अवधेश यादव पर जानलेवा हमला किया गया था और मारपीट कर अवधेश यादव को जख्मी कर दिया था.


पुरानी बातों को लेकर भतीजा चाचा से करता था विवाद 


घटना के समय अवधेश यादव के द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था उसी मामले में राम प्रवेश यादव को जेल भेजा गया था. जेल से छूटने के बाद रामप्रवेश यादव फिर से पुरानी बातों पर लगातार अपने चाचा से विवाद करता रहता था.


शनिवार की रात जब भतीजा राम प्रवेश यादव रास्ते से गुजर रहा था तो चाचा अवधेश यादव और उनके साथ अन्य साथी घात लगाकर सुनसान इलाके में बैठे हुए थे, जैसे ही राम प्रवेश यादव पर नजर पड़ी तो राम प्रवेश यादव के दोनों हाथ से काट दिए. घटना के बाद राम प्रवेश चीखने और चिल्लाने लगा. फिर गांव के लोग पहुंचे. घटना के संबंध में रामप्रवेश यादव ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई. फिर घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


मामले में पुलिस ने ये जानकारी दी


सरमेरा थानाअध्यक्ष विवेक रंजन ने बताया कि घटना को अंजाम कोई अपराधी और बदमाश नहीं बल्कि अपने चाचा ने दिया है. दोनों हाथ काट दिए गए. पुराने मामले को लेकर चाचा और भतीजे में लगातार विवाद होता रहता था. बीती रात चाचा ने इस घटना को अंजाम दिया. जख्मी राम प्रवेश यादव का इलाज पटना में कराया जा रहा है. जख्मी के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


इसे भी पढ़ें: Nawada Murder: नवादा में पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, भतीजी ने बताई पूरी कहानी