पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. दरअसल, बीती रात जिले के सरसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर स्टेट हाईवे के किनारे बने घर में जा घुसा. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बच्चा, महिला और बुजुर्ग शामिल हैं.
लोगों को जागने का मौका नहीं मिला
बता दें कि स्टेट हाईवे किनारे बने घर के अंदर महिला अपने दो बच्चों के साथ सोई हुई थी. तभी तेज गति से आ रहा ट्रक घर को तोड़ते हुए अंदर जा घुस गया और नींद में ही तीनों को कुचल दिया. मृतकों की पहचान हसीना खातून (40), अनीसा खातून (24) और मो. साजिद (12) के रूप में हुई है. मिली जानकारी अनुसार मृतिका का पति बाहर नौकरी करता है.
गुस्साई भीड़ ने स्टेट हाईवे किया जाम
घटना के बाद ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे जाम कर दिया. वहीं, गुस्साए लोगों ने ट्रक को पलट कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन देकर शांत करवाया और जाम हटवाया.
सप्ताह भर पहले भी ट्रक ने एक को कुचला था
परिजनों के अनुसार रविवार देर रात हसीना अपने बच्चों के साथ खाना खाकर सो गई थी. तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया और तीन लोगों को कुचल दिया. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले, क्योंकि एक सप्ताह पहले ही एक ट्रक ने काली मंदिर के सामने एक शख्स को रौंद दिया था.