30 KM की दूरी अब हो जाएगी 5 KM, गया के टनकुप्पा प्रखंड के लोगों को मिली ये सौगात
सोशल मीडिया X पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बताया कि टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के समीप अंडरपास की स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा.

Gaya News: गया जिले के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर अंडर पास की स्वीकृति मिल गई है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है. गया–धनबाद ग्रैंड कोर्ड रेलखंड के टनकुप्पा स्टेशन का कायाकल्प होगा. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी के जरिए गया धनबाद ग्रैंड कोर्ड रेलवे संघर्ष समिति टनकुप्पा ने यह मांग की थी.
जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा- जीतन राम मांझी
अंडरपास निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने टनकुप्पा प्रखंड के रेल यात्रियों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र 13 फरवरी 2025 को लिखा था. सोशल मीडिया X पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बताया कि टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के समीप अंडरपास की स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा.
अंडर पास के बन जाने से 30 किलोमीटर की दूरी 5 किलोमीटर हो जाएगी. गया धनबाद ग्रैंड कोर्ड रेलखंड संघर्ष समिति के द्वारा टनकुप्पा स्टेशन पर हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस अप और डाउन का ठहराव, आरक्षित टिकट प्रणाली सुविधा की दोबारा बहाली, पूर्वी गेट के समीप रेलवे अंडर पास का निर्माण, राजगीर कोडरमा स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव करवाने की मांग की गई थी.
लोगों को आवागमन में होगी काफी सुविधा
टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर अंडरपास बन जाने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी. चुकी लोग रेलवे ट्रैक पार कर बाइक और साइकिल से जाते थे. इस दौरान कई बार घटना भी हो चुकी है. वहीं चारपहिया वाहन को 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. अंडर पास बन जाने से 30 किलोमीटर की दूरी 5 किलोमीटर हो जाएगी.
वहीं स्थानीय लोगों को आवागमन में भी काफी सुविधा होगी. अंडरपास बनने से रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी. पैदल यात्रियों के साथ-साथ बाइक, ऑटो और छोटे-मझोले वाहन भी अंडरपास से गुजर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: 'सौगात-ए-मोदी' पहल का भागलपुर के मुसलमानों ने किया स्वागत, PM मोदी को सराहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

