आरा जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने कैदी की मौत को लेकर हार्ट अटैक की संभावना जताई है वहीं अस्पताल पहुंचे कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
![आरा जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप Undertrial prisoner died in Ara prison, Kin of deceased alleged administration failure ann आरा जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/01182939/WhatsApp-Image-2021-02-01-at-12.13.49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा : आरा मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी सोमवार की सुबह अचानक संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह आरा जेल में एक कैदी की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उसे आरा जेल से सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाए जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं मौत के बाद कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मृतक 55 वर्षीय ददन यादव आर्मी से रिटायर था जो भोजपुर के शाहपुर थाना के रमकरही गांव का निवासी था.आरा जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने कैदी की मौत को लेकर हार्ट अटैक की संभावना जताई है.सूचना दिए जाने पर कैदी के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. अस्पताल पहुंचे कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मिली जानकारी के अनुसार 31 मई 2020 को जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कारनामेपुर ओपी के रमकरही गांव में चाचा और भतीजे को गोली मार दी गई थी, जिसमें चाचा की मौके पर मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा में भर्ती कराया गया था. क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में गोली मारने का आरोप रिटायर्ड फौजी ददन यादव समेत अन्य पर लगा था. आरोपित ददन यादव पन्द्रह साल पहले सेना से रिटायर्ड हुए थे. इसके बाद सैप जवान के रूप में बहाल हुए थे. बंदी को वार्ड संख्या -10 में रखा गया था. सोमवार की सुबह अचानक उसके सीने में तेज दर्द की शिकायत होने पर पहले जेल अस्पताल में लाया गया था मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना वरीय अफसरों को दी गई. जेल अधीक्षक के अनुसार मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)