Shivraj Singh Chauhan Visit Patna: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार (23 अगस्त) को पटना पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने बिहार सरकार के कृषि उद्यान केंद्र का निरीक्षण किया, यहां बिहार के में होने वाले उत्पादन की प्रदर्शनी लगाकर कृषि मंत्री को दिखाया गया. उनके साथ बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडे और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. कृषि विभाग के प्रधान सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि यह पहला मौका है, जब कोई केंद्रीय कृषि मंत्री विभाग में आया हो और किसानों से संवाद भी उन्होंने  किया. ये बिहार के किसानों के लिए लाभकारी होगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चौथे कृषि रोड मैप पर जो काम हो रहा है उसमें भी गति मिलेगी.


बिहार का कृषि पर क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?


उद्यान भवन में किसानों की लगाई गई प्रदर्शनी को देखने और किसानों से किसानों से मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में मखाना एक्सपोर्ट का कार्यालय बने इसके लिए वाणिज्य मंत्री से हम चर्चा करेंगें. ज्यादा प्रॉफिट देने वाले फसल की उपज बढ़े इसका प्रयास होना चाहिए. बिहार का टैलेंट दुनिया में अदभुत है. इस टैलेंट का ठीक उपयोग करके दुनिया में भारत को सिरमौर बनाएंगे. कीटनाशक का कम उपयोग हो ताकि जमीन की उर्वरकता बनी रहे, इसके लिए केंद्र सरकार काम कर रही है.


उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्राकृतिक खेती को भी शुरू करना होगा. उसमें उत्पादन कम नहीं होगा और आय भी बढ़ेगी. अगली बार और समय लेकर मैं आऊंगा ताकि खेतों में जाकर किसानों से और अच्छे तरीके से बात हो सके. अगली बार किसानों के बीच खेत में कार्यक्रम करेंगें. केंद्रीय कृषि मंत्री ने बिहार में चालू किए गए कृषि कॉल सेंटर की तारीफ की और कहा कि मुझे खुशी है कि यहां किसानों के लिए कॉल सेंटर बनया गया है.


'केंद्र सरकार किसानों को पूरी मदद करेगी'


केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में कई प्रकार की खेती हो रही है, लेकिन खेती के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है उत्तम क्वालिटी का बीज होना और उसके लिए हम कोशिश करेंगे कि बिहार के किसानों को उत्तम क्वालिटी का बीज उपलब्ध हो और वह बीज बिहार में ही तैयार किया जाए. यही इसका पैकेजिंग हो इसकी व्यवस्था हम करने की सोच रहे हैं. डीएपी और यूरिया की कोई कमी नहीं होगी. जब-जब कहा जाएगा केंद्र सरकार किसानों को पूरी मदद करेगी. सबसे ज्यादा जरूरी है मक्का या मोटा अनाजों में किसानों की बिक्री और उसकी पैकेजिंग बिहार में हो इसके लिए भी हम काम करेंगे.


ये भी पढ़ेंः Kakolat Waterfall: नवादा के ककोलत जलप्रपात में आई बाढ़, मची अफरा-तफरी, वन विभाग अलर्ट