Nirmala Sitharaman: आज मधुबनी में हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, युवाओं को करेंगी एक हजार 21 करोड़ रुपये का ऋण वितरण
Nirmala Sitharaman Bihar Visit: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 30 नवंबर को मधुबनी जिले के दौरे पर हैं. वो झंझारपुर स्टेडियम में 10.45 बजे सुबह मधुबनी में क्रेडिट आउटरीच एवं स्टॉल्स का दौरा करेंगी.
Nirmala Sitharaman News: क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में भाग लेने बिहार आईं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 30 नवंबर (शनिवार) को मधुबनी में हैं. एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सीतारमण रोजगारोन्मुख योजनाओं का ऋण वितरण करेंगी और मधुबनी पेंटिंग के कलाकारों से मिलेंगी. वो पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत भी करेंगी और विभिन्न स्टॉल्स का दौरा भी करेंगी. अपने दो दिवसीय बिहार दौरे में सीतारमण 29 नवंबर को दरभंगा में थीं और रात में मधुबनी के मिथिला हाट में रात्रि विश्राम किया.
मधुबनी पेंटिंग के कलाकारों से करेंगी मुलाकात
केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण आज 30 नवंबर को मधुबनी जिले के दौरे हैं. वो सबसे पहले झंझारपुर स्टेडियम में 10.45 बजे सुबह मधुबनी में क्रेडिट आउटरीच एवं स्टॉल्स का दौरा करेंगी. उसके बाद दोपहर 2:45 बजे मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ, मधुबनी में मधुबनी कलाकारों और पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत का कार्यक्रम है. केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 28 नवंबर को पटना पहुंची थीं.
उसके बाद उन्होंने दरभंगा में कार्यक्रम किया और रात में विश्राम के लिए करीब 7:30 में शाम को मधुबनी के मिथिला हाट पहुंची, जहां जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में उनको मिथिला और बिहार के व्यंजनों का स्वाद चखाया गया. उनको तिलकोर का पत्ता, मखाना, माखने की खीर, इरहर, रामरुचि, इत्यादि परोसा गया. भारत सरकार के वित्त मंत्री के ललित कर्पूरी स्टेडियम में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है. कार्यक्रम के लिए जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण किया गया है.
कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो इसके लिए प्रशासन पूरा अलर्ट मोड में है. पिछले दो-तीन दिनों से एसडीएम कुमार गौरव और एसडीपीओ पवन कुमार एवं अन्य अधिकारी के द्वारा झंझारपुर में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे थे. स्थलीय निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बैंक अधिकारियों को कई प्रकार का दिशा निर्देश जारी किए हैं. क्रेडिट आउट रिच प्रोग्राम में वित्त मंत्री झंझारपुर पहुंची हैं. यहां से विभिन्न प्रकार के लाभान्वित और रोजगारोन्मुख योजनाओं का ऋण वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में एक हजार 21 करोड़ रुपए विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को ऋण मुहैया कराया जाएगा.
सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए
कार्यक्रम को लेकर झंझारपुर के एसडीएम कुमार गौरव ने बताया कि एहतियात के तौर पर बगल में हेलीपैड स्थल को भी दुरुस्त किया जा रहा है. कार्यक्रम में उनकी एक विशाल जनसभा भी होगी, जिसमें बीजेपी सहित राजग घटक दलों के कार्यकर्ताओं के बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है. इसको लेकर प्रशासन ने अररिया संग्राम से लेकर झंझारपुर तक कई जगह बैरिकेडिंग की है और सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए हैं.
ये भी पढ़ेंः Gaya Accident: गया में ट्रक के टकराई बाइक में लगी आग, 2 युवक जिंदा जले, 1 बुरी तरह झुलसा