Amit Shah Bihar Visit: बिहार आ रहे अमित शाह, जोरशोर से लगे BJP के नेता-कार्यकर्ता, जानिए क्या है तैयारी
Amit Shah News: अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. वहीं, मधुबनी में इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता काफी सक्रिय दिख रहे हैं.
मधुबनी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर में आगमन और जननायक कर्पूरी स्टेडियम झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर आला अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को बैठक की. सम्राट अशोक भवन झंझारपुर में विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. जिले के आला अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों संग बैठक की. इसके साथ सुरक्षा का जायजा लिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, डीडीसी विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, सीआरपीएफ के कमांडेंट सुमंत कुमार झा, विधानसभा सदस्य नीतिश मिश्रा सहित कई वरीय अधिकारी और नेताओं ने भाग लिया.
तैयारी में जुटे हैं बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता
बिहार के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के 16 सितंबर के आगमन की तैयारी जोरों पर है. गृह मंत्री अमित शाह एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता अमित शाह के दौरे की तैयारी में जुट हुए हैं. गृह मंत्री के दौरे को लेकर झंझारपुर के अलावे मधुबनी, दरभंगा और सुपौल लोकसभा के कार्यकर्ता और नेता तैयारी में जुटे हुए हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में सुपौल से कांग्रेस की रंजीता रंजन और झंझारपुर से जेडीयू के आरपी मंडल अभी सांसद हैं. जबकि बीजेपी के दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर और मधुबनी जिले के दूसरे सीट पर बीजेपी के अशोक यादव रिकॉर्ड वोट से चुनाव जीतकर सांसद बने हैं.
बीजेपी बिहार में पूरी ताकत झोंकने के मूड है
बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में मधुबनी जिले के 10 विधानसभा सीट में से बीजेपी के पांच, जेडीयू के तीन जबकि आरजेडी के दो विधायक जीते हुए हैं. वहीं, अभी से ही लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई हैं. सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी मुहिम के बाद इस बार पूरे देश की नजर बिहार पर है. एक तरफ 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल एनडीए को हराने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरह बीजेपी बिहार में पूरी ताकत झोंकने के मूड में दिख रही है.
सियासी कयासों का दौर शुरू
बिहार में बीजेपी जेडीयू गठबंधन टूटने के बाद पिछले एक साल के अंदर भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह छठी बार बिहार आ रहे हैं. वहीं, पिछले दिनों मुंबई में विपक्षी दलों की गठबंधन 'इंडिया' के तीसरी बैठक के बाद अमित शाह पहली बार बिहार आ रहे हैं. गृह मंत्री के बिहार दौरे को लेकर कई सियासी कयास लगाए जा रहे हैं. जिनमे 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव और 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव प्रमुख है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार दौरे पर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आज जाएंगे नालंदा, राजभवन जाकर मिले CM नीतीश