पटना: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) आज (शनिवार) शाम को दो दिवसीय बिहार के दौरे पर पटना (Patna) पहुंचेंगे. इसके बाद वे रविवार को सासाराम (Sasaram) में सम्राट अशोक (Samrat Ashoka) की जयंती समारोह में शामिल होंगे. गौरतलब है कि यहां शुक्रवार को नवरात्रि विसर्जन के दौरान दो संप्रदायों में जमकर बवाल हुआ था. हालात को देखते हुए सासाराम में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
अमित शाह के दौरे की जानकारी देते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि शाह पहले रविवार को आने वाले थे, लेकिन उनके यात्रा कार्यक्रम में थोड़ा-बदलाव किया गया है और अब वह शनिवार शाम को राज्य की राजधानी पहुंचेंगे. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि शाह रविवार को रोहतास और नवादा जिले के सासाराम और हिसुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और उससे पहले की रात पटना में बिताएंगे.
गौरतलब है कि अगस्त 2022 में राज्य में उनकी पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के बाद से सात महीने में राज्य का उनका चौथा दौरा है.
सम्राट अशोक की जयंती समारोह में होंगे शामिल
उनके कार्यक्रम से परिचित पार्टी नेताओं ने कहा कि वह पटना में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और रविवार को सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शामिल होंगे और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि वह उसी दिन नवादा में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. एक दिन पहले सासाराम में हुई हिंसा के बाद वहां हालात अब भी तनावपूर्ण है. शहर में इंटरनेट बंद है. लिहाजा, सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को देखते हुए एक दर्जन से अधिक डीएसपी की तैनाती की गई है. बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार 10 डीएसपी सासाराम में अतिरिक्त तैनात किए गए हैं. इसके अलावा मंच की सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. उनके कार्यक्रम के दौरान पूरे सासाराम में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल की तैनाती होगी.
इन अवसरों पर कर चुके हैं दौरा
इससे पहले पिछले साल, अमित शाह ने सीमांचल क्षेत्र का दौरा किया था, जहां मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है. बाद में, अक्टूबर में, उन्होंने समाजवादी दिवंगत जय प्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा का दौरा किया. इसके बाद इसी वर्ष इस साल फरवरी में उन्होंने उसी दिन (25 फरवरी) को वाल्मीकिनगर और पटना का दौरा किया और भूमिहार समुदाय को लुभाने के लिए पटना में किसान नेता सहजानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर आयोजित किसान समागम को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: Matric Topper List: बिहार बोर्ड 10 वीं की थर्ड टॉपर बनी भावना, पिता चीनी मिल में हैं वर्कर, कहा- अपनी बेटी पर है गर्व