बिहारः केंद्रीय मंत्री और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, पार्टी कहेगी तो छोड़ दूंगा पद
नीतीश कुमार की ओर से बधाई नहीं मिलने और संबंधों को लेकर जुड़े सवाल पर आरसीपी ने कहा कि पति-पत्नी, गुरु-शिष्य, माता-पिता और पिता-पुत्र के रिश्तों को परिभाषित नहीं किया जाता है.
पटनाः जेडीयू के पदाधिकारियों की बैठक में रविवार को पार्टी से जुड़े सभी नेता शामिल हुए. वर्चुअल मीटिंग के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया. इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम के बारे में चर्चा की. कहा कि इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्टी बूथ स्तर पर, घर-घर जाकर अपने संगठन को मजबूत करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे नेता (नीतीश कुमार) ने बिहार के लिए जो भी किया उसके बारे पार्टी लोगों को उससे अवगत कराएगी.
नीतीश कुमार से 23 वर्षों का संबंधः आरसीपी सिंह
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के बाद आरसीपी सिंह ने पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया. नीतीश कुमार की ओर से बधाई नहीं मिलने और संबंधों को लेकर जुड़े सवाल पर आरसीपी ने कहा कि पति-पत्नी, गुरु-शिष्य, माता-पिता और पिता-पुत्र के रिश्तों को परिभाषित नहीं किया जाता है. नीतीश कुमार और उनका संबंध 23 वर्षों का है. उन्होंने कहा कि वह एक आईएएस ऑफिसर के रूप में आए थे. वह नीतीश कुमार के पीएस थे और आज उन्हीं के साथ रहकर मंत्री तक बने हैं. इसलिए संबंधों को लेकर कयास नहीं लगाना चाहिए.
आरसीपी सिंह ने कहा, “यह ऊपर वाले की कृपा है और मैंने जो भी काम किया है आज तक उसे मन से किया है और जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बना, नेता सदन भी रहा, उपेंद्र कुशवाहा के आने के बाद उन्हें पार्लियमेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया. अब मंत्री बन गया हूं और मंत्री के काम को भी बखूबी करुंगा. संगठना का काम भी मजबूती से करुंगा, लेकिन निश्चित रूप से अगर पार्टी तय करेगी तो मैं यह जिम्मेदारी किसी मजबूत साथी को दे दूंगा.”
यह भी पढ़ें-
Heavy Rain Patna: दो घंटे की मूसलाधार बारिश में डूब गई राजधानी, शहर के कई इलाकों में घुटने भर पानी