बक्सर: विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी फायर ब्रांड नेता केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे छठ महापर्व को लेकर बक्सर पहुंचे, जहां उन्होंने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का विरतण किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं. प्रसाद वितरण के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति दिख रही थी. हालांकि, बाद में स्थिति पर काबू पाया गया और शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम सम्पन्न किया गया.


कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के मामले पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, " नैतिकता के आधार पर कार्रवाई की गई है." उन्होंने कहा, " ऐसे अनेक लोग हैं जो विभिन्न मामलों में चार्जशीटेड हैं. बावजूद इसके विभिन्न पदों पर बने हुए हैं,उन्हें तो पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था.


शिक्षा मंत्री के इस्तीफे को अपनी जीत बता रहे तेजस्वी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, " जो अपने बाप का नहीं हुआ, वह जनता का क्या होगा? चुनाव के पहले अपने बाप का फोटो हटा दिया और चुनाव के बाद फोटो लगा लिया."


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लगातार हमले पर अश्विनी चौबे ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. लोकतंत्र में जनता ने जो जनादेश दिया है उसे स्वीकार करना चाहिए. चुनाव के बाद शपथ ग्रहण समारोह में राजद के लोगों ने भाग नहीं लिया यह दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा.