(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar: 'PM मोदी संत और राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं', गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, विपक्ष को भी घेरा
Giriraj Singh News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ और सिर्फ देश के लिए जीते और मरते हैं, जबकि दूसरे राजनीति दल केवल अपने वंश को आगे बढ़ाने में ही विश्वास रखते हैं.
Bihar: लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में हर पार्टी के नेता चुनावी रणनीति के तहत बयानबाजी करने में जुटे हैं. पटना में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बेगुसराय से सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी को राष्ट्रवाद का प्रतीक बताया है. इसके साथ ही उन्होंने वंशवाद को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) से लेकर ममता बनर्जी और स्टालिन समेत कई विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ और सिर्फ देश के लिए जीते और मरते हैं, जबकि दूसरे राजनीति दल केवल अपने वंश को आगे बढ़ाने में ही विश्वास रखते हैं. उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन को परिवारवाद वाली पार्टियों का जमावड़ा बताते हुए तंज कसा.
गिरिराज सिंह ने और क्या कहा?
गिरिराज सिंह ने कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में पहले दिन ही लोकतंत्र के मंदिर की सीढ़ी को प्रणाम किया था. उनको क्या है. वो संत हैं. उनके अकाउंट में पैसा नहीं है. उनके पास कोई जमीन नहीं. कोई मकान नहीं है. वो सिर्फ राष्ट्र के लिए जीते हैं और राष्ट्र के लिए ही मरते हैं. दूसरे राजनीति दल सिर्फ अपने वंश को बढ़ाने में लगे हैं''.
#WATCH | Patna, Bihar: Union Minister Giriraj Singh says, "...He (PM Modi) lives for the nation...Other political parties extend their dynasty. Lalu Yadav wants to make his son the Chief Minister, Mulayam Singh Yadav already did that...This INDI alliance is all about… pic.twitter.com/EECPXHgXVG
— ANI (@ANI) February 18, 2024
विपक्षी दलों पर हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. मुलायम सिंह यादव पहले ही ऐसा कर चुके हैं. ममता बनर्जी अपने भतीजे को आगे बढ़ा रही हैं तो स्टालिन अपने बेटे को. कोई राष्ट्र के लिए मर रहा है और कोई परिवार के लिए मर रहा है. ऐसे में जनता किसके साथ रहेगी. जाहिर सी बात है कि जनता राष्ट्र की भलाई करने वालों के साथ रहेगी. पूरे देश में I.N.D.I.A गठबंधन परिवारवाद का है. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं.
ये भी पढ़ें: Samrat Chaudhary: तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर सम्राट चौधरी ने दी सलाह, कहा- 'पहले उन्हें लूट...'