Bihar Politics: 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा NDA, बोले चिराग पासवान, CM कौन बनेगा यह भी बताया
Chirag Paswan: 2025 की भविष्यवाणी करते हुए चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीपीएससी छात्र के साथ कोई अन्याय नहीं होगा.
Chirag Paswan News: बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है. इसे लेकर रजनीतिक सरगर्मी भी तेज है. वहीं पटना में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शुक्रवार को 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव और नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि बीपीएससी छात्र के साथ कोई अन्याय नहीं होगा.
मुख्यमंत्री को लेकर क्या बोले चिराग?
जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश के नेतृत्व में NDA 2025 का चुनाव लड़ेगा? क्या सरकार बनने पर नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे? तो उन्होंने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे एनडीए गठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं. मैं मानता हूं अगला विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. जब उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा तो मुख्यमंत्री भी वही बनेंगे.
वहीं बीपीएससी मुद्दे पर चिराग ने कहा, "मैं इस बात को मानता हूं कि हमारे बिहार की सरकार. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बात को लेकर उतने ही चिंतित हैं. छात्र बिहार का भविष्य हैं. किसी भी छात्र के साथ कोई अन्याय नहीं होगा. इस बात को सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है"
क्या राज्यपाल से बीपीएससी मसले पर बातचीत हुई है? इस सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि बीपीएससी का मसला उन्होंने राज्यपाल के सामने रखा है. इस विषय को महामहिम के संज्ञान में दिया गया है.
वहीं इससे पहले विपक्ष की एकजुटता पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अभी जो हाल है विपक्ष का, ऐसे में क्या बिहार में आरजेडी, वामदल और कांग्रेस सभी मिलकर चुनाव लड़ पाएंगे? 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव आते-आते तक ये सभी विपक्षी दल एक साथ रह पाएंगे. मुझे ऐसा नहीं लगताहै.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से की मुलाकात
बता दें चिराग पासवान राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करने पहुंचे थे. चिराग ने कहा कि आरिफ मोहम्मद खान से हमारे पिता से बहुत अच्छे संबंध थे. हमसे भी बहुत मधुर संबंध हैं. शिष्टाचार भेंट करने आया था. राजपाल बनने के बाद पहली बार मुलाकात हुई है. नववर्ष की शुभकामनाएं मैनें उनकी दी है.
ये भी पढ़ेंः ललन सिंह का अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार, दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से पहले कह दी ये बड़ी बात