केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा- पश्चिम बंगाल में राजनीति के लिए हिंदुओं को किया जा रहा तबाह
गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी ने खुद कहा है कि वहां (पश्चिम बंगाल) से कोई घुसपैठी बाहर नहीं जाएगा. वहां वोट बैंक की राजनीति के लिए तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है. पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को तबाह और बर्बाद किया जा रहा है.
गया: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह बुधवार को बिहार के गया पहुंचे. गया में उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी के दौरान गिरिराज सिंह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में उनके एमएलए ने पत्रकारों को एक मोहल्ले में ले जाकर बताया था कि यह मिनी पाकिस्तान है.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने खुद कहा है कि यहां (पश्चिम बंगाल) से कोई घुसपैठी बाहर नहीं जाएगा. वहां वोट बैंक की राजनीति के लिए तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है. पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को तबाह और बर्बाद किया जा रहा है. हिंदुओ के लिए पश्चिम बंगाल नहीं रह गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल चुनाव पर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा इस बार 200 के पार होगी. वहां लोकतंत्र समाप्त हो गया है, डिक्टेटरशिप चल रही है. कोरिया के राष्ट्रपति जिंग जोंग की तरह ममता तानाशाह हो गईं हैं. लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल में ममता का सफाया तय है.
पीसी के दौरान उन्होंने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी सोशल मीडिया पर आंदोलन करने वाले बड़े क्रांतिकारी आदमी हैं. विपक्ष में हैं, तो सदन में सवाल पूछें.
यह भी पढ़ें -
In pics: बिहार के राजगीर में बना देश का दूसरा ग्लास ब्रिज, चीन के तर्ज पर किया गया है तैयार Weather forecast: बिहार में 48 घंटे बाद बढ़ेगी ठंड, कल से छाएगा घना कोहरा