Giriraj Singh Attack on AAP: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने आम आदमी पार्टी पर हमला किया है. इस आरोप पर कि बीजेपी (BJP) लगातार ईडी (ED) को हथियार बनाकर आम आदमी पार्टी को परेशान कर रही है, इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) टोटल का टोटल अपराधियों से घिरी है. 


गिरिराज सिंह ने कहा, "मुख्यमंत्री जेल में हैं, कोई पैसा घोटाला, कोई आर्म्स घोटाला तो कोई रंगबाजी में, इसलिए कोई व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं होता है. अगर 'आप' के विधायक अमानतुल्लाह खान पर कोई आरोप है तो कोर्ट में उसका फैसला होगा."






आम आदमी पार्टी बीजेपी पर उठा रही सवाल


दरअसल, आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के आवास पर ईडी ने रेड की है. इस रेड से पार्टी नाराज है और बीजेपी पर सवाल उठा रही है. पार्टी का कहना है कि ईडी को हथियार बनाकर बीजेपी काम कर रही है. इसी से जुड़े सवालों पर गिरिराज सिंह ने यह पलटवार किया. 


इस रेड पर आम आदमी पार्टी के मंत्री क्या कहा?


'आप' विधायक के यहां रेड से आम आदमी पार्टी पूरी तरह नाराज है. दिल्ली सरकार में मंत्री और विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी इस रेड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ईडी साल 2016 से अमानतुल्लाह खान से जुड़े मामले की जांच कर रही है. अभी तक कुछ मिला नहीं है. केंद्र सरकार इस पर राजनीति कर रही है. केंद्र के इशारे पर ईडी ने रेड की है. बीजेपी एक नकारात्मक सोच की पार्टी है. जांच एजेंसी को अभी तक कुछ नहीं मिला है. बता दें कि सोमवार की सुबह सात बजे के आसपास ईडी की टीम आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह के आवास पर रेड करने गई थी. 


यह भी पढ़ें- Pappu Yadav: हाथ में नोटों की गड्डी... सामने खड़े लोग, पप्पू यादव क्यों बांटने लगे 500-500 रुपये?