Bihar Politics: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को फिर से साथ आने का न्योता दिया है जिसको लेकर सियासी हलचल लगातार तेज होती जा रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर हमला बोला है. सोमवार (06 जनवरी, 2025) को उन्होंने कहा कि लालू यादव हताश हैं, वे अपने जीवन में ही अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं.
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि लालू यादव हार स्वीकार कर चुके हैं. उन्होंने अंदर से ये मान लिया है कि मेरी हार होना तय है. वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार फिर से उन्हें बैतरनी(नदी) पार करा दें, इसीलिए वे बार-बार नीतीश कुमार, नीतीश कुमार कह रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार उन्हें कई बार मना कर चुके हैं.
डिप्टी सीएम ने भी लालू यादव पर बोला हमला
इससे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी लालू यादव के सीएम नीतीश को दिए ऑफर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि लालू यादव अपने बेटे को बिहार की राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि बिहार की जनता किसी को भी बिहार में स्थापित नहीं करती है. उन्होंने कहा कि लालू यादव डर गए हैं. बिहार की जनता तय करेगी की सत्ता पर कौन बैठेगा. बिहार में नीतीश कुमार बैठे हुए हैं और उनके नेतृत्व में एनडीए भी आगे चलता रहेगा.
'बिहार की सत्ता में नहीं आ सकते'
मंत्री मंगल पांडेय ने भी लालू यादव को घेरा है. उन्होंने कहा है कि उन लोगों को कुछ याद रहता है क्या? सुबह पिताजी कुछ कहते हैं, शाम को बेटा कुछ और कहता है. वो चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन बिहार की सत्ता में नहीं आ सकते. उन्हें बिहार के लोगों ने रिजल्ट कर दिया है. उपचुनाव में भी उन्हें रिजेक्ट किया था आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता वहीं करेगी.
यह भी पढ़ें: Prashant Kishor Live: प्रशांत किशोर को 5-6 घंटे इधर-उधर घुमाती रही पुलिस, अब कोर्ट से मिली जमानत