Bihar Political News: बिहार में लगातार हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब बिहार भी बंगाल के रास्ते पर जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश के गृह जिला नालंदा और सासाराम की घटना की जानकारी सीएम को नहीं है, उनको इस्तीफा देनी चाहिए.
'हिन्दुओं पर हो रहा है अत्याचार'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को चैलेंज करते हुए कहा कि वे बोलते क्यों नहीं, वह केवल मुस्लिमों के सीएम हैं.हिंदू भी उनको वोट करते हैं.उन्होंने कहा कि सासाराम में बम ब्लास्ट हुआ है और अधिकारी तक झूठ बोल रहे हैं.मीडिया ने भी इसको बेनकाब किया है.
'अधिकारी भी हैं पलटू राम'
गिरिराज सिंह ने रोहतास जिले के अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यहां के अधिकारी भी पलटू राम है. उन्होंने आरोप लगाया कि नालंदा में सोची समझी साजिश के तहत हमला कराया गया है. इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि नालंदा में दो लोग की मौत हुई है. इससे साबित हो गया है कि सीएम नीतीश कुमार जनता को सुरक्षा देने में विफल हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार की प्रशासन पर पकड़ नहीं है इसलिए अगर वे नालंदा को नहीं बचा पाए, वहां के हिंदूओं को नहीं बचा पाए तो क्या नालंदा के हिंदू सब छोड़कर भाग जाए? अगर रामनवमी नालंदा में न मने तो क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश मलेशिया में मने.'
बिहार के कुछ जिलों में तनाव
गौरतलब है कि रामनवमी के अवसर पर पहले रोहतास जिले के सासाराम और फिर नालंदा के बिहार शरीफ में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं सामने आई थी. इन दोनों ही स्थानों में दर्जनों लोगों के जख्मी होने के साथ ही, बिहार शरीफ में एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है.
हालांकि, पुलिस प्रशासन ने वक्त रहते हिंसा पर काबू पाने के साथ ही उपद्रवियों की धरपकड़ भी तेज कर दी है. अब तक बिहार शरीफ से 80 और सासाराम से 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि, बम विस्फोट के बारे में पुलिस ने बताया कि बम विस्फोट में जो लोग घायल हुए हैं वे खुद बम बना रहे थे, तभी दुर्घटना के शिकार हो गए. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है