Giriraj Singh Claimed NDA Government: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. अब लोगों को चुनाव नतीजों का इंतजार है. हर कोई जानना चाहता है कि महाराष्ट्र और झारखंड में अगली सरकार किसकी बनेगी? इस बीच कोलकाता में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बुधवार को दोनों जगहों पर एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही जगह एनडीए की सरकार बनेगी. 


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने क्या कहा?


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "मेरी पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही जगह जनता डबल इंजन सरकार को चुनेगी. झारखंड जैसे राज्य में वहां की सरकार के कारण बांग्लादेशी घुसपैठियों का बोलबाला है. मुझे पूरी उम्मीद है कि दोनों जगह डबल इंजन की सरकार बनेगी" 






नजीते की घड़ी आनी बाकी


बता दें कि दोनों राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद अब नजीते की घड़ी आनी बाकी है. क्या दोनों राज्यों में मौजूदा सरकार की वापसी होगी या फिर लोग बदलाव के लिए किया है? इसकी एक झलक चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में देखने को मिल सकती है. दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों और 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों की मतगणना भी 23 नवंबर को होगी.