Hindu Swabhiman Yatra: बिहार में हिन्दुओं को संगठित करने के उद्देश्य से गिरिराज सिंह बिहार में 18 अक्टूबर से 'हिन्दू स्वाभिमान यात्रा' निकालने वाले हैं. हिंदू जागरण यात्रा समिति ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गुरुवार (10 अक्टूबर) को ये जानकारी दी. पहले चरण में वह मुस्लिम बहुल सीमांचल एवं भागलपुर में यात्रा निकालेंगे. इस यात्रा पर जाने से पहले उन्होंने संगठित हिन्दू-सुरक्षित हिन्दू का नारा दिया है. सभी हिंदूवादी संगठन इस यात्रा में शामिल होंगे. समिति की ओर से बताया गया है कि बांग्लादेश में हिन्दू बहन-बेटियों पर हुए अत्याचार के विरोध और कट्टरपंथियों के जरिए भविष्य में भारत में भी ऐसी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए हिन्दू समाज को संगठित करने के उद्देश्य से यात्रा निकाली जा रही है.
देश के 400 जिलों में शुरू हो रही हिंदू जागरण यात्रा
इसे लेकर भागलपुर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं हिंदू जागरण यात्रा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बैठक हुई. फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि यात्रा 18 अक्टूबर को भागलपुर बूढ़ानाथ मंदिर से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में शंखनाद एवं पूजा हवन कर प्रारंभ होगी. यह यात्रा शहर का भ्रमण करते हुए किशनगंज जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि देश के 400 जिलों में हिंदू जागरण यात्रा प्रारंभ हो रही है. इसकी शुरुआत भागलपुर से होगी.
यात्रा में 10 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना
यात्रा में करीब 10 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. दक्षिण बिहार के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष दास ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ अतिथियों का स्वागत किया. यात्रा की शुआत 18.10.2024 को भागलपुर से होगी जो 19.10.2024 को कटिहार पहुंचेगी. 20.10.2024 को पूर्णिया 21.10.2024 को अररिया और 22.10.2024 को यात्रा किशनगंज में समाप्त होगी. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अक्सर हिंदू हितों की बात करते रहे हैं. उन्हें इस बात का डर हमेशा सताता है कि बांग्लादेश की तरह कहीं भारत में भी मुस्लिम कट्टरपंथी हिंदुओं पर अत्याचार ना करने लगे. यही वजह कि वो भारत के हिंदुओं को सचेत करने के लिए 'हिन्दू स्वाभिमान यात्रा' निकालने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Navratri 2024: पटना में रावण वध कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को नहीं मिला आमंत्रण, वजह बने तेज प्रताप यादव!