Giriraj Singh: 'महाराष्ट्र में मुसलमानों को...', गिरिराज सिंह का इंडिया गठबंधन पर करारा वार, कहा- दोनों जगह बनेगी NDA सरकार
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड हम दोनों जगह जीतेंगे. उन्होंने महाराष्ट्र में इसके पीछे की वजह इंडी गठबंधन से हुई गलती बताई है.
![Giriraj Singh: 'महाराष्ट्र में मुसलमानों को...', गिरिराज सिंह का इंडिया गठबंधन पर करारा वार, कहा- दोनों जगह बनेगी NDA सरकार Union Minister Giriraj Singh on NDA victory in Maharashtra and Jharkhand assembly elections Giriraj Singh: 'महाराष्ट्र में मुसलमानों को...', गिरिराज सिंह का इंडिया गठबंधन पर करारा वार, कहा- दोनों जगह बनेगी NDA सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/811a70c7044ecce8edc7ef6c05a6bb0c1725253291194169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Giriraj Singh on NDA victory: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में एनडीए आगे है. हालांकि झारखंड में अब इंडिया गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की हालत काफी खराब है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर कहा कि महाराष्ट्र में मुसलमानों पर नंगा नाच किया था, जिसे जनता ने नकार दिया है. वहीं उन्होंने दोनों जगहों पर एनडीए सरकार बनने का दावा किया है.
मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड हम दोनों जगह जीतेंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि इसके पीछे की वजह महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन से हुई गलती है. केंद्रीय मंत्री लालू यादव के जरिए जीत को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि वो बोलकर ही संतुष्ट हो रहे हैं.
दरअसल महाराष्ट्र चुनाव में 11 बजे तक रुझानों में महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं महाविकास अघाड़ी करीब 60 सीटों पर आगे चल रही है. करीब 125 सीटों की बढ़त के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, जबकि शिवसेना शिंदे गुट 50 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है.
ऐसा माना जा रहा है कि दोनों राज्यों में महिला मतदाताओं ने अपनी-अपनी राज्य सरकारों की योजनाओं को बेहतर माना और इसलिए उनके पक्ष में मतदान किया. आखिरी नतीजों के बाद संभव है कि दोनों राज्यों की सरकारें दोबारा पूर्ण बहुमत से लौटेगीं.
झारखंड विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर
वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव में दिग्गजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, कुछ सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है, तो कुछ सीटों पर मौजूदा पार्टियां अपना कब्जा जमाती नजर आ रही हैं. राज्य की कुछ प्रमुख विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजों के रुझान पल पल बदल रहे हैं. एक बात तो साफ है कि यहां मुकाबला कांटे का है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)