Giriraj Singh: 'कांग्रेस ने कसम खा ली है...', 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह?
One Nation One Election: सदन में आज 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़ा विधेयक पेश किया जाएगा. इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि विपक्ष को साथ देना चाहिए और एक मत से पास करना चाहिए.
One Nation One Election: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़ा विधेयक आज (17 दिसंबर) लोकसभा में पेश किया जाएगा. इसे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) सदन में पेश करने वाले हैं. उससे पहले विभिन्न राजनीति दलों की इस पर प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल पर पूरे विपक्ष को एक साथ होना चाहिए इसलिए एक साथ होना चाहिए क्योंकि ये कोई नई बिल नहीं लाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 1967 तक हम 'वन नेशन, वन इलेक्शन' में ही चल रहे थे कांग्रेस ने कसम खा ली है कि पीएम नरेंद्र मोदी की हर पहल का विरोध करेंगे. तो कुछ कहा नहीं जा सकता है. जैसे जीएसटी वो लेकर आए थे लेकिन फिर भी विरोध किया. ये 'वन नेशन, वन इलेक्शन' देश के विकास के लिए है पूरी जनता चाहती है तो विपक्ष को साथ देना चाहिए और एक मत से पास करना चाहिए.
'तुम पियो तो पुण्य, मैं पियू तो पाप'
विपक्षी नेताओं की ओर से 'वन नेशन वन इलेक्शन' की आलोचना करने पर इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया आई थी. कहा था कि, "मुझे समझ नहीं आता, तुम तुम पियो तो पुण्य, मैं पियू तो पाप. 1967 तक कांग्रेस की सरकार में देश में वन नेशन वन इलेक्शन लागू था. अब देश को जरूरत है कि तेजी से विकास हो. 'वन नेशन वन इलेक्शन' से ही विकास होगा, देश के लोग ऐसा ही चाहते हैं."
#WATCH दिल्ली:'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल पर पूरे विपक्ष को एक साथ होना चाहिए इसलिए एक साथ होना चाहिए क्योंकि ये कोई नई बिल नहीं लाई जा रही है। 1966 तक हम 'वन नेशन-वन इलेक्शन' में ही चल रहे थे कांग्रेस ने कसम खा ली है कि… pic.twitter.com/Xh4rAoEuep
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2024 [/tw]
केंद्रीय मंत्री के अलावा बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी 'वन नेशन वन इलेक्शन' का समर्थन कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि लागू हो जाए तो बढ़िया है. वहीं विपक्षी नेताओं द्वारा आलोचना करने पर उन्होंने कहा है कि उनको सब चीजों में कुछ न कुछ नजर आता है. अगर 'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू होता है तो इसमें बुरा क्या है? इसमें कैसी तानाशाही है?
यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: कांग्रेस-RJD में सीटों के बंटवारे को लेकर 2025 में फंसेगा पेच! तेजस्वी यादव का आया बड़ा बयान