लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के सुर्यगढ़ा स्थित सिंचाई विभाग के आईबी में शनिवार को भारत सरकार के लघु सुक्ष्म उद्यम मंत्री गिरिराज सिंह ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनी और उसके निपटारा के लिए विभागीय अधिकारियों को कई दिशानिर्देश भी दिया.
इस दौरान गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल के होने वाले विधानसभा चुनाव में दीदी के खिलाफ जनादेश आएगी. ममता बनर्जी बंगाल में खुन खराबा का खेल खेल रही हैं. जनता ऊब चुकी है. वहां की जनता समाज में शान्ति, स्नेह, सद्भाव चाहती है और ममता बंगाल को पाकिस्तान बनाना चाहती हैं. जो कभी भी संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि अब संपूर्ण भारत में गाय के गोबर और उसके मूत्र से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के तहत आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण किया जाएगा, जिससे मानव शरीर के विभिन्न जटिल से जटिल बीमारियों का निपटारा संभव है. उन्होंने कहा कि हम पूरे भारत में गाय की फैक्ट्री खोलने जा रहे हैं, इसके लिए भारत सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारे देश की राजधानी दिल्ली में कुछ लोग किसानों को बहका कर वेबजह राजनीति करने मे लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों के लिए ढेर सारी योजनाओं को लागू किया है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है. विपक्षी दलों के बहकावे में कुछ किसान आन्दोलन करने पर तुले हैं, लेकिन उन्हें भी धीरे-धीरे बात समझ में आ जाएगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: लॉकडाउन में घर लौटा इंजीनियरिंग का छात्र बना लुटेरा, बनाई लुटेरों की गैंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार: लॉकडाउन में घर लौटा इंजीनियरिंग का छात्र बना लुटेरा, बनाई लुटेरों की गैंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार