केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही विपक्ष
गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान कानून से किसानों में खुशहाली आएगी. किसान जहां कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से जुड़ेंगे, वहीं देश के किसी भी मंडी में अपने सामानों को बेच सकेंगे.
![केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही विपक्ष Union Minister Giriraj Singh said - Opposition wielding gun on farmers shoulders ann केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही विपक्ष](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26023130/Screenshot_2020-12-25-20-56-06-108_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के दिनकर भवन में शुक्रवार को आयोजित किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सैकड़ों किसान और भाजपा के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा संवाद सुना. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वहीं, उन्होंने कृषि कानून को किसानों के हित में बताया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कृषि आंदोलन के बहाने विपक्ष किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही है. लेकिन किसानों ने किसान चौपाल में आकर यह साफ कर दिया कि कृषि कानून उनके के हित में है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी यह बताएं कि देश में उनके कितने सदस्य हैं और उन्होंने किन-किन जिलों से हस्ताक्षर कराया, उसकी सूची उपलब्ध कराएं.
पश्चिम बंगाल में किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलने की वजह से उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार संघीय ढांचा को नहीं मानती है, जिसका नतीजा है कि आज बंगाल के 40 लाख किसान किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हैं और आयुष्मान कार्ड का भी लाभ गरीब लोगों को नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान कानून से किसानों में खुशहाली आएगी. किसान जहां कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से जुड़ेंगे, वहीं देश के किसी भी मंडी में अपने सामानों को बेच सकेंगे. एमएसपी लागू थी और लागू रहेगी. एमएसपी के दामों में भी लगातार मोदी सरकार बढ़ोतरी कर रही है, जिससे किसानों को फायदा हो रहा है. लेकिन विपक्ष किसानों को बरगलाने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की बढ़ी परेशानी,सरकार ने दिया PG छात्रों पर एक्शन का आदेश पटना HC ने तब्लीगी जमात के 18 विदेशी नागरिकों को लेकर सुनाया ये अहम फैसलाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)