Giriraj Singh statement: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मंगलवार को झारखंड चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर भी आरोप लगाए हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड के वोटर्स से अपील की है कि वोट देने जाएं तो यह देख लें कि हेमंत की सरकार ने रांची को कराची बनाने का काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि नौजवानों के भविष्य को देखकर वोट करें अपने बहू बेटी की इज्जत को देखकर वोट करें. 


'मुस्लिम धर्मगुरु समाज में नफरत फैलाते हैं'


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बुर्का पहन के कोई महिला जा रही है तो यह आदेश है और संविधान है कि उसका बुर्का खोलकर देखें. अगर कोई विरोध करता है तो उसका जमकर विरोध करें. उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु समाज में नफरत फैलाते हैं. हिंदू धर्म गुरु नफरत नहीं फैलाते. मुस्लिम धर्म गुरु का भाषण सुनना चाहिए कि वह किस तरीके से नफरत फैला रहे हैं. 


गिरिराज सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा, "खरगे जी आप राष्ट्रीय पार्टी के नेता हैं. आपने किस आधार पर कह दिया कि आरएसएस बीजेपी नफरत फैलती है". उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है कि आजादी के बाद से अपने तुष्टीकरण किया है. अपने हिंदू मुसलमान किया है. देख लीजिए किस तरीके से धर्मांतरण किया जा रहा है. इस पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलेगी कांग्रेसी की जुबान नहीं खुलेगी. 


भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने पर क्या कहा?


लखीसराय, बक्सर, मोतिहारी में किस तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है. उनसे पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम को क्या चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए, इस पर उन्होंने कहा कि काहे को जाना है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'पुलिस अब नहीं करेगी खनन वाहन की जांच', बोले विजय सिन्हा- हर हाल में खत्म होगा पुलिसिया राज