Bihar News: 'सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए', बिहार में धर्मांतरण पर गिरिराज सिंह ने जताई नाराजगी
Religious Conversion In Bihar: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार में धर्मपरिवर्तन को लेकर कहा कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो. साथ ही हम सभी हिंदुओं को सजग रहना चाहिए.
Union Minister Giriraj Singh: बिहार के विभिन्न जिलों में धर्मपरिवर्तन के मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मंगलवार ( 19 नवंबर) को सख्त नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि ये यह समाज और संस्कृति पर सीधा हमला है. इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा. गिरिराज सिंह ने बक्सर मोतिहारी लखीसराय में किस तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है, ये सब जानते हैं.
'धर्म परिवर्तन का धंधा जोरों पर है'
अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर गिरिराज सिंह ने कि बक्सर समेत बिहार के कई जिलों में पादरियों के जरिए धर्म परिवर्तन का धंधा जोरों पर है. यह समाज और संस्कृति पर सीधा हमला है. हम सभी हिंदुओं को सजग रहना चाहिए और सरकार को फौरन सख्त कदम उठाने चाहिए और ऐसे गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
बक्सर समेत बिहार के कई जिलों में पादरियों द्वारा धर्मपरिवर्तन का धंधा जोरों पर है। यह समाज और संस्कृति पर सीधा हमला है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 19, 2024
हम सभी हिंदुओं को सजग रहना चाहिए और सरकार को फौरन सख्त कदम उठाने चाहिए और ऐसे गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। pic.twitter.com/pgjoyNPIhI
उन्होंने आगे कहा कि भोजपुर जिले के रानीसागर में 10% दलित-अतिपिछड़ों पर 90% मुसलमानों द्वारा अत्याचार हो रहा है. यह अस्वीकार्य है. मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि तुरंत कार्रवाई हो. मैं भी समय निकाल कर अपने दलित और पिछड़े भाइयों से मिलने जाऊंगा.
भोजपुर जिले के रानीसागर में 10% दलित-अतिपिछड़ों पर 90% मुसलमानों द्वारा अत्याचार हो रहा है। यह अस्वीकार्य है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 19, 2024
मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि तुरंत कार्रवाई हो। मैं भी समय निकाल कर अपने दलित और पिछड़े भाइयों से मिलने जाऊंगा।
मुसलमान द्वारा दलित और पिछड़े पर हो रहे अत्याचार… pic.twitter.com/L65YPR10Hq
तेजस्वी यादव पर क्या बोले गिरिराज?
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद ने कहा कि मुसलमान के जरिए दलित और पिछड़े पर अत्याचार हो रहे हैं. इस पर तेजस्वी और कांग्रेस की चुप्पी क्यों है? किस तरीके से धर्मांतरण किया जा रहा है. इस पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलेगी कांग्रेसी की जुबान नहीं खुलेगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'पुलिस अब नहीं करेगी खनन वाहन की जांच', बोले विजय सिन्हा- हर हाल में खत्म होगा पुलिसिया राज