पटना: चुनाव आयोग की ओर से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा के बाद राज्य में चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो गया है. चुनावी रैलियों में नेता जनता को अपने पक्ष में करने के लिए हर पैंतरा अपना रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को नंदीग्राम में रैली करने पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच से ही चंडी पाठ किया और फिर कहा कि मैं हिन्दू हूं. अब उनके इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है.


गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कही ये बात


इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " बंगाल में रोहिंग्या के साथ-साथ ममता दीदी भी नर्वस हैं. अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मंदिर जाएं या मस्जिद. वाह मोदी जी वाह."





ट्वीटर पर उन्होंने अपनी एक वीडियो भी शेयर की है. वीडियो में उन्होंने कहा, " वाह रे मोदी जी, आपने कमाल कर दिया. जो लोग कल तक मस्जिदों में टोपी लगाकर सिर झुकाते थे, उन्हें मैंने देखा गुजरात के चुनाव में मंदिर-मंदिर जाते. कोट पर जनेऊ पहने. वाह रे मोदी जी, बंगाल में मैंने दीदी को देखा, वहां के हिन्दू जिन्हें दुर्गा विसर्जन के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ता था. उनके मंत्री पिछले चुनाव में डाउन के अखबार को फरीद कहते थे. ये देखिए कलकत्ते में भी कराची है. वाह रे मोदी आज दीदी चंडी पाठ कर रही हैं. वाह रे मोदी. दीदी चुनाव जो ना कराए आपको."


नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं ममता बनर्जी


गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. आज वो इस सीट से नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी. नामंकन से ठीक पहले उन्होंने कल नंदीग्राम में चुनावी रैली की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैंने लोगों की मांग की वजह से नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया. मैंने मन बना लिया था कि मैं इस बार या तो सिंगूर या फिर नंदीग्राम से चुनाव लड़ूंगी. ऐसे में अगर आप लोग मुझे कहेंगे कि मुझे यहां से लड़ना चाहिए, तभी मैं नॉमिनेशन कराऊंगी."


यह भी पढ़ें -


दशकों से बंद पड़ी हैं सिवान की चीनी मिल, बदहाली की जिंदगी जी रहे किसान और कर्मी

Bihar News: लूटपाट कर भाग रहे अपराधी सड़क हादसे का हुए शिकार, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल