Giriraj Singh: 'ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग देश...', गिरिराज सिंह का सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना
Giriraj Singh News: बीजेपी की तरफ से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. बीजेपी का कहना है कि सोनिया गांधी कश्मीर को भारत से अलग करने के विचार का समर्थन करती हैं.
Giriraj Singh: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के खिलाफ बीजेपी (BJP) के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया आई है. सोमवार (09 दिसंबर) को उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी देशद्रोह का काम करते हैं. जॉर्ज सोरोस से मिलकर उनकी भाषा यहां राहुल गांधी बोलते हैं. राहुल गांधी की भाषा वहां सोरोस बोलते हैं. भारत विरोधी लोगों को वो फंडिंग करते हैं. इस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए. ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग देश को तोड़ने पर लगे हुए हैं और राहुल गांधी उसका नेतृत्व कर रहे हैं.
BJP ने सोनिया गांधी पर लगाए ये आरोप
दरअसल, बीजेपी की तरफ से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे,जिस पर मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोला है. बीजेपी की तरफ से दावा किया गया कि सोनिया गांधी ऐसे संगठन से जुड़ी हैं जो कश्मीर को अलग करने की वकालत करता है. इसके साथ ही कहा गया कि इस सगंठन को जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की ओर फंडिंग मिलती है.
#WATCH दिल्ली: सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "सोनिया गांधी राहुल गांधी देशद्रोह का काम करते हैं। जॉर्ज सोरोस के मिलकर उनकी भाषा यहां राहुल गांधी बोलते हैं, राहुल गांधी की भाषा वहां सोरोस बोलते हैं। भारत विरोधी लोगों को वो फंडिंग… pic.twitter.com/kJcmBpm4ZJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024 [/tw]
बीजेपी ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि इस संगठन का नाम 'फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक' है. सोनिया गांधी इस संगठन की सह अध्यक्ष हैं. यह संबंध भारत के आंतरिक मामलों में विदेश प्रभाव को दर्शाता है.
बीजेपी ने ये भी दावा किया है कि सोनिया गांधी के राजीव गांधी फाउंडेशन ने जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के साथ साझेदारी को भी बढ़ावा दिया. इससे भारतीय संगठनों पर विदेश धन का प्रभाव प्रदर्शित होता है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से केंद्र की मोदी सरकार पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया जा रहा है. मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग भी की जा रही है.
'राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस की भाषा बोलते हैं'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, "भारत में राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस की भाषा बोलते हैं और बाहर जॉर्ज सोरोस राहुल गांधी की भाषा बोलता हैं. इतना घनिष्ठ प्रेम? राहुल गांधी को हारता देख ये तो खुल के सामने आ गया."
यह भी पढ़ें: Pappu Yadav: बिहार सरकार के मंत्री, JDU नेता और पूर्व सांसद से भिड़े पप्पू यादव, दे डाली खुली चुनौती, जानें मामला