Jitan Ram Manjhi News: बिहार के बोधगया में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार (21 नवंबर) को बिहार में सड़क की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कार्यक्रम महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जहां उन्होंने मगध विश्वविद्यालय के जरिए आयोजित राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के 22वें सत्र का भी उद्घाटन किया. इसे लेकर गया के सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी केंद्र सरकार की तारीफ की.
उद्घाटन पर क्या बोले जीतन राम मांझी?
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार की प्रगति के लिए आज ऐतिहासिक दिन था. जो घोषणाएं हुई हैं वो लाखो-करोड़ों रुपये की हैं. इससे साफ हो जाता है कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार को कितनी रूचि है. इससे बिहार को काफी लाभ होगा. सड़क नेटवर्क के जरिए अर्थिक और समाजिक विकास की गति में तेजी आएगी.
6 एनएच परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बोधगया में बिहार की 6 एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 3700 करोड़ रुपये की लागत से 6 एनएच परियोजनाओं पर काम किया गया है. गडकरी ने कहा कि बिहार में सड़क निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी गई है. प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल पूरा होने तक बिहार में 5 लाख करोड़ रुपये के काम होंगे. इन कामों से बिहार की तस्वीर बदल जाएगी. सड़क नेटवर्क के जरिए बिहार के विकास की गति में तेजी आएगी.
ये भी पढ़ेंः 'नहीं आए तो परिणाम भुगतने के लिए...', RJD विधायक को जान से मारने की धमकी, पुलिस पर लगाया ये आरोप