Technology Center Will Open In Gaya: गया में एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने रविवार को बताया कि बिहार के 5 जिलों में नए टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर और गया में टेक्नोलॉजी सेंटर खोला जाएगा. इसकी मंजूरी मिल गई है. पांच जिलों जहां टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोले जाएंगे, उनमें राजगीर, रोहतास, पूर्णिया,दरभंगा और सारण शामिल है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जब से हमने विभाग संभाला है, लगातार काम हो रहा है. सूक्ष्म मध्यम लघु जो विभाग है उसका काम पूर्वोत्तर भारत में कम हुआ है. प्राय उसका काम पश्चिम भारत और दक्षिण भारत में हुआ है.
'5 टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर के लिए स्वीकृत दी'
उन्होंने बताया कि हमलोगों का काम बैलेंस नहीं हुआ है. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, यूपी में टेक्नोलॉजी सेंटर होता है, जो 200 करोड़ की योजना होती है. हजारों लोग एम्पलाई होते हैं. बिहार ऐसे राज्य में एक भी टेक्नोलॉजी सेंटर नहीं है. 5 टेक्नोलॉजी सेंटर करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है. जमीन का मामला आ रहा है. बंगाल के लिए स्वीकृत एक सेंटर था, वहां जमीन नहीं मिली थी. जिसे उसे गोवा भेजा जा रहा था. जब यह मेरे संज्ञान में आया तो हमने कहा कि वह गोवा नहीं गया जाएगा. 1 टेक्नोलॉजी सेंटर और 5 टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर के लिए स्वीकृत मैंने दी है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि अब ये बिहार सरकार पर निर्भर है कि जमीन दे दें. गया में जमीन ढूंढी जा रही है. डीएम से बात की गई है. उद्योग विभाग के सचिव से बात हुई है. जैसे हीं 20 एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाती है, उसके तीसरे दिन खुद शिलान्यास करेंगे. यह बिहार के लिए बहुत बड़ी योजना है. टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर के लिए 20 हजार स्क्वायर फीट का मकान चाहिए. मिलते ही एक महीने के अंदर टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा, जिससे युवाओं को नौकरी मिलने में और यहां की अर्थव्यवस्था के सुधार में सहायता मिलेगी.
प्रशांत किशोर पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने जन सुराज के प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि जन सुराज के जरिए बिहार से बाहर के 50 लड़कियां और 200 लड़के को इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में 2 महीना से रखा गया था. रेवटी लगाकर उसमें खान पान हुआ. हर तरह की बात हुई. रात में कुछ और लोगों को बुलाते थे. 100 से 150 लोगों को खिलाते थे. ऐसे करके लोगों को प्रभावित किया. सभी लोग जानते हैं, इमामगंज में काम किया गया है. मेरा काम किया हुआ है और वहां शांति व्यवस्था कायम है. 2015 के पहले डुमरिया में 3 बजे के बाद कोई जा नहीं सकता था. आज यहां 11 बजे के बाद भी लोग जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः Lovely Anand: पति और बेटे के बयान पर लवली आनंद ने लगाया पैवंद, कहा- 'उनकी बातों को दूसरी तरह से पेश किया गया'