Bihar Politics: 'दीपा से मैंने संतोष सुमन की शादी..., जीतनराम मांझी ने बताई बहू को टिकट देने की वजह
Jitan Ram Manjhi: जीतनराम मांझी ने पोस्ट कर बहू दीपा मांझी को टिकट देने की वजह बताई है, ये पोस्ट मांझी ने आरजेडी के उस पोस्ट के जवाब में किया है, जिसमें हम पार्टी को परिवारवादी बताया गया था.
Jitan Ram Manjhi Post: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार उपचुनाव के लिए इमामगंज सीट से अपनी बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया है. इस पर विपक्षी नेताओं ने तंज कसा था और कहा था कि हम पार्टी में सिर्फ परिवार को ही टिकट मिलता है, क्योंकि पार्टी का नाम ही हम है. हम पार्टी पर परिवारवाद का आरोप भी लगाया गया. अब जीतन रा मांझी ने सोमवार को पोस्ट कर कहा है कि दीपा मांझी को टिकट इसलिए नहीं दिया कि वो मेरी बहू है, बल्कि इसलिए दिया कि वो एक समाजिक कार्यकर्ता है. " वो हमारे समाज की पहली लड़की रही है, जो तमाम समाजिक ताना-बाना के इतर हमारे गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रही थी".
जीतनराम मांझी ने पोस्ट कर क्या कहा?
जीतनराम मांझी ने अपने अक्स पर पोस्ट कर लिखा है, "दीपा कुमारी को आप सिर्फ़ जीतन राम मांझी की बहु बताकर हमारे उपर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकतें. वैसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि… “दीपा से मैंने संतोष सुमन की शादी इसलिए कराई कि वह हमारे समाज की पहली लड़की रही जो तमाम समाजिक ताना-बाना के इतर हमारे गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रही थी. मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले दीपा जिला परिषद की सदस्य निर्वाचित हो चुकी थी. संतोष कुमार सुमन के MLC बनने या मंत्री बनने से पहले से दीपा कुमारी पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय थी".
दीपा कुमारी को आप सिर्फ़ जीतन राम मांझी की बहु बताकर हमारे उपर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकतें।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 21, 2024
वैसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूँ कि…
“दीपा से मैंने संतोष सुमन की शादी इसलिए कराई कि वह हमारे समाज की पहली लड़की रही जो तमाम समाजिक ताना-बाना के इतर हमारे गरीब बच्चों के बीच… pic.twitter.com/X3mWRIM31r
केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा- "जब भी विपक्ष ने किसी महिला को आगे करके हमारे एनडीए गठबंधन के नेताओं को घेरने की कोशिश की दीपा ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. ऐसी है समाज में अलख जगाने वाली “दीपा” अब इसके बावजूद भी यदि कोई दीपा का नाम लेकर मेरे उपर परिवारवाद का आरोप लगा रहें हैं, तो वह उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है".
आरजेडी का हम से सीधा मुकाबला
बता दें कि इमामगंज से दीपा मांझी अपने ससुर जीतन राम मांझी के किए गए कार्यों पर चुनाव लड़ रहीं हैं तो वहीं राजद से रौशन मांझी चुनावी मैदान में हैं, जहां आरजेडी की हम से सीधी टक्कर है. बिहार उपचुनाव में एनडीए से हम एक सीट पर लड़ रही तो वहीं महागठबंधन से आरजेडी तीन सीटों पर लड़ रही है. इस तरह हम पार्टी के लिए इमामगंज सीट काफी अहम हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः 'बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की बस कल्पना करिए...', मंगल पांडेय की शू-कवर वाली तस्वीर पर तेजस्वी यादव का तंज