दिल्ली चुनाव में किसके साथ मिलकर लड़ेगी JDU? केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया साफ, जानें क्या कहा
Delhi Assembly Election 2025: JDU नेता ललन सिंह ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को आरजेडी नेता लालू यादव का दूसरा प्रतीक बताया है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है.
Bihar News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार-प्रसार की तैयारियों में जुटी नजर आ रही हैं. इसी बीच सवाल ये उठता है कि बिहार में बीजेपी को साथ लेकर सरकार बनाने वाली जेडीयू दिल्ली में किसका साथ देगी? इस पर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने सोमवार (06 जनवरी, 2025) को बड़ा बयान दिया है.
केजरीवाल को बताया लालू यादव का प्रतीक
एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में हम एनडीए के साथ हैं भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. ललन सिंह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल लालू यादव के दूसरे प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं. भ्रष्टाचार में लिप्त रहना, भ्रष्टाचार करना और फिर बड़ी-बड़ी बात करना. दिल्ली की जनता अब उन्हें जान गई है. चुनाव आता है तो उनका पूर्वांचलियों के प्रति उनका प्रेम जाग जाता है. जब चुनाव खत्म हो जाता है तो वे कहते हैं कि बिहार-यूपी के लोग 500 रुपये का टिकट कटाकर दिल्ली आ जाते हैं और 5 लाख रुपये का इलाज कराकर चले जाते हैं.
ललन सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली उनकी (केजरीवाल) जागिर है क्या? दिल्ली देश की राजधानी है. देश के हर राज्य के लोगों का दिल्ली पर हक है. लेकिन केजरीवाल का यहीं तरीका है दिल्ली की जनता इस बार उन्हें जवाब देगी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में एनडीए की सरकार बनेगी.
#WATCH गुवाहाटी: केंद्रीय मंत्री और JDU नेता ललन सिंह ने कहा, "दिल्ली चुनाव में हम NDA के साथ हैं, भाजपा के साथ हैं। अरविंद केजरीवाल लालू यादव के दूसरे प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त रहना, भ्रष्टाचार करना और फिर बड़ी-बड़ी बात करना... दिल्ली की जनता अब… pic.twitter.com/usR52PtwIZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025 [/tw]
बिहार में एनडीए को साथ लेकर लड़ेगी जेडीयू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाल ही में दिए एक बयान से क्लियर हो गया है कि बिहार में जेडीयू एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगी. दरअसल, आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव को सीएम नीतीश को फिर से साथ आने का न्योता दिया था. जिस पर सीएम ने कहा था कि हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे, अब हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे. मुख्यमंत्री ने लालू यादव का ऑफर का जवाब देते हुए तमाम सियासी अटकलों पर विराम लगा दिया था.
यह भी पढ़ें: 'आज से प्रशांत किशोर को लोग नेता मानेंगे', गिरफ्तारी पर बोले BJP के मंत्री नीरज कुमार बबलू