Manmohan Singh Death News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) की रात को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. घर में बेहोश होने के बाद मनमोहन सिंह को एम्स लाया गया था. एम्स बुलेटिन के मुताबिक रात के 9.51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. पूर्व पीएम के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की प्रतिक्रिया आई है. शुक्रवार (27 दिसंबर) को ललन सिंह कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था में सुधार लाने में उनका योगदान अतुलनीय है.


'दबाव में आकर काम करने वाले नहीं थे मनमोहन सिंह'


ललन सिंह ने आगे कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह कई पदों पर रहे. रिजर्व बैंक के गर्वनर रहे, वाणिज्य मंत्रालय में रहे. जहां भी वे रहे उन्होंने देश के हक में काम किया. उनका प्रधानमंत्रित्व का पहला कार्यकाल रहा वो अद्भूत था. लोकसभा में हम कई बार कई मामलों में देखते थे कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजनीतिक दबाव में आकर काम करने वाले व्यक्ति नहीं थे. वे पूरी स्वतंत्रता के साथ और पूरी आजादी के साथ काम करने वाले थे. पूरी आजादी के साथ ही उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया. उनकी सोच और कार्यशैली हमेशा देश की प्रगति और विकास के प्रति समर्पित रही.



केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह की भावना अंदर से देश के समर्पण की थी. आज वे हम लोगों के बीच में नहीं हैं. लेकिन भारत की आर्थिक नीतियों में सुधार और देश को नई दिशा देने वाले महान अर्थशास्त्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह को याद किया जाएगा. उनका नाम आदर के साथ लिया जाएगा.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जताया दुख


डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन दुःखद. वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे. उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली. डॉ. मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है."


यह भी पढ़ें: Nalanda News: नालंदा में सिपाही की पत्नी का शव घर से बरामद, हिरासत में लिया गया पुलिसकर्मी, क्या है मामला?