Lallan Singh: 'बिल्ली के...', केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पटना पहुंचे ललन सिह तेजस्वी यादव को लेकर क्या बोल गए?
Bihar Politics: केंद्र में मंत्री पद के बंटवारे के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार के सांसदों को मिलने वाले मंत्रालय को लेकर निशाना साधा था. वहीं, पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
Lallan Singh: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह शुक्रवार को पहली बार पटना पहुंचे. हवाईअड्डे पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया. वहीं, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि काम करेंगे. जो भी जिम्मेवारी मिली है उसकी निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिल्ली के भाग्य से छींका टूटा है? वो छींका टूटने के इंतजार में हैं.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार को झुनझुना थमा दिया गया है. इस पर ललन सिंह ने कहा कि मैं बिल्कुल संतुष्ट हूं और जो भी विभाग मिला है उस पर काम करूंगा.
तेजस्वी यादव के बयान पर ललन सिंह प्रतिक्रिया
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र की सरकार बैसाखी के सहारे चल रही है. इस पर ललन सिंह ने कहा कि उन लोगों को ज्यादा खुश होने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने एनडीए में किसी प्रकार के गतिरोध होने की खबरों का खंडन किया. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. वहीं, उनसे जब पूछा गया कि विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा? इस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा, "जो भी जिम्मेदारी मिली है उसका हम निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे... हम पूरी तरह संतुष्ट हैं..." pic.twitter.com/L2z7nSWdfO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
समर्थकों ने ललन सिंह का किया जोरदार स्वागत
बता दें कि ललन सिंह ने मोदी सरकार में पंचायती राज और केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी मंत्री के पद की शपथ ली है. शुक्रवार को वो पहली बार दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना पहुंचने पर समर्थकों ने उनका पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मंत्री नीरज कुमार भी पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. वहीं, ललन सिंह मीडिया से बात करने के बाद तुरंत एयरपोर्ट से निकल गए.
ये भी पढे़ं: PM Bihar Visit: जीत के बाद पहली बार मंच साझा करेंगे PM मोदी और CM नीतीश कुमार, 19 जून को बिहार आ रहे प्रधानमंत्री