कैमूर: महगठबंधन की सरकार बनने के बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. कैमूर के मोहनिया में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि बिहार सरकार बदमाशों को संरक्षण देने वाली सरकार है. यूपी (UP) में बदमाश एनकाउंटर के डर से भाग रहे हैं और बिहार में अपने आप को सेफ समझ रहे हैं. बिहार सरकार बदमाशों को संरक्षण दे रही है.


महागठबंधन सरकार बदमाशों को संरक्षण देती है- नित्यानंद राय


नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बदमाश ये जानते हैं कि योगी सरकार में हमारी गुंजाइश नहीं है. बिहार को अपना सुरक्षित भूमि मानते हैं, उन्हें ये पता है कि अगर हम बिहार आ जाएंगे तो बिहार में महागठबंधन वाली सरकार बदमाशों को संरक्षण देती है इसलिए पनाह लेने के लिए यहां आ जाते हैं. आपने देखा होगा कि देश के कई स्थानों से पीएफआई तो कभी बड़े बदमाश यहां आकर संरक्षण लेते हैं. उनको पता है कि यहां की सरकार को कानून से मतलब नहीं है.


मुख्तार अंसारी का शूटर अंगद राय कैमूर से गिरफ्तार


बता दें कि कैमूर जिले के दुर्गावती पुलिस द्वारा शराब मामले में गिरफ्तार मुख्तार अंसारी का शूटर अंगद राय को 13 मार्च की रात आदर्श नुआंव बाजार से शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जिसका आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि अंगद राय की तलाश यूपी के गाजीपुर की पुलिस बेसब्री से कर रही थी. अंगद राय पर उत्तर प्रदेश में दो दर्जन हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए गाजीपुर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. अंगद राय को कैमूर में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें: Seventh Phase Recruitment: 7वें चरण की बहाली की मांग पर पटना में प्रदर्शन, तेजस्वी यादव के खिलाफ फूटा गुस्सा