Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद ने CM नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी पर साधा निशाना, बोले- BJP सबके लिए करती है काम
Bihar Political News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रविवार को मुजफ्फरपुर के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में अपराध तेजी से बढ़ रहा है.
BJP Attacks on Iftar Party politics: बिहार के मुजफ्फरपुर (MUzaffarpur) दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने रविवार को प्रदेश की महागठबंधन (Mahagathbandhan) सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि यह अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार है. राय ने आगे कहा कि यही वजह है कि इस वक्त बिहार में अराजकता की स्थिति है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की इस सरकार में अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के नजरिए से काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला होने की वजह से बिहार का विकास रुक गया है.
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि बिहार में हर दिन दर्जनों हत्याएं हो रही हैं. प्रदेश में लगातार हत्या, लूट, अपहरण के साथ ही बेटी और बहनों के साथ बलात्कार की घटनाओं से पूरा बिहार परेशान है. उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग को पलायन हो मजबूर हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार से त्रस्त होकर लोगों में बदलाव की भावना बढ़ती जा रही है.
'24 में आएगी बीजेपी की सुनामी'
नीतीश-तेजस्वी चाचा-भतीजे की जोड़ी पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि बिहार को अपराध के गढ़ में धकेलने में इन लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है. इसके साथ ही उन्होंने अगले चुनाव में जीत का हुंकार भरते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत के साथ अराजकता समाप्त हो जाएगी. उन्होंने दावा किया कि 2024 में बीजेपी की सुनामी आएगी.
बीजेपी सबके लिए करती है काम
वहीं, इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होने की वजह से बीजेपी पर लग रहे सांप्रदायिकता के आरोप को उन्होंने खारिज कर दिया. राय ने कहा कि बिहार में राजद की राजनीति मुस्लिम समुदाय को खुश करने की है. लिहाजा, वह मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करती है. बीजेपी और उसके पीएम मोदी 130 करोड़ लोगों की बात करते हैं, न कि एक जाति या समुदाय के लोगों की.
यह भी पढ़ेंः Tejashwi on Iftar Party: 'सरकार रहे या नहीं रहे', आरजेडी की इफ्तार पार्टी में तेजस्वी यादव ने लोगों को दिया ये संदेश