AIADMK ने NDA से गठबंधन तोड़ने का किया एलान तो क्या बोले केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस? JDU ने भी दिया रिएक्शन
Pashupati Paras News: एआईएडीएमके के डिप्टी कोर्डिनेटर के.पी. मुनुसामी ने घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने सर्वसम्मति से बीजेपी और एनडीए से सभी संबंधों को तुरंत तोड़ने का प्रस्ताव पारित किया है.
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले दक्षिण भारत में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बड़ा झटका लगा है. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने सोमवार को बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होने का फैसला किया है. वहीं एआईएडीएमके द्वारा बीजेपी और NDA से गठबंधन तोड़ने पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि यह सब चलता रहता है कि कौन कब किसके साथ आएगा और जाएगा. अभी चुनावी बरसात है और इस बरसात में कौन किसके साथ आएगा, कौन किसके साथ जाएगा यह कहना मुश्किल है. बहुत लोग कतार में लगे हैं. वहीं इसे लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ( JDU) नेता नीरज कुमार ने कहा कि पूरे दक्षिण भारत से बीजेपी का सफाया हो चुका है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि क्षेत्रीय पार्टियों का वजूद खत्म कर देंगे इसे AIADMK ने पहचान लिया.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने क्या कहा
इस पूरे मामले पर जेडीयू का भी रिएक्शन आया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जेपी नड्डा को क्षेत्रीय पार्टियों की अहमियत पता चलेगी. धीरे-धीरे गठबंधन के हर सहयोगी इनको छोड़ेंगे और राजनीति में भारत बीजपी मुक्त होगा. वहीं इसे लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ( JDU) नेता नीरज कुमार ने कहा कि पूरे दक्षिण भारत से बीजेपी का सफाया हो चुका है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि क्षेत्रीय पार्टियों का वजूद खत्म कर देंगे इसे AIADMK ने पहचान लिया. जेपी नड्डा को क्षेत्रीय पार्टियों की अहमियत पता चलेगी और धीरे-धीरे गठबंधन के हर सहयोगी इनको छोड़ेंगे और राजनीति में भारत बीजेपी मुक्त होगा.
एआईएडीएमके ने की घोषणा
वहीं इस पूरे मामले पर एआईएडीएमके के डिप्टी कोर्डिनेटर के.पी. मुनुसामी ने घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने सर्वसम्मति से बीजेपी और एनडीए से सभी संबंधों को तुरंत तोड़ने का प्रस्ताव पारित किया है. उन्होंने बीजेपी के साथ चल रहे मुद्दों, विशेष रूप से अन्नाद्रमुक नेतृत्व के खिलाफ उनकी निरंतर और अनुचित टिप्पणियों का हवाला दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: बार-बार राबड़ी आवास जा रहे नीतीश कुमार, 'भागम भाग' के पीछे कहीं वजह ये तो नहीं?