पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) रविवार को मोकामा में पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. चिराग पासवान (Chirag Paswan) को लेकर किए सवाल पर पशुपति पारस पत्रकारों पर भड़क गए. उन्होंने ऊंची आवाज में कहा कि चिराग पासवान की बात नहीं करो. चिराग पासवान कहां जा रहा है, इससे मुझे क्या मतलब है. हमारी बात करो और एनडीए (NDA) की बात करो. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि बिहार में बीजेपी (BJP) 40 सीटों पर तैयारी कर रही है. बिहार में हमारी पार्टी सिर्फ रालोजपा एनडीए में है. रालोजपा और बीजेपी में गठबंधन है और ये गठबंधन हमेशा रहेगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाघ हैं- पशुपति पारस


चिराग पासवान को लेकर एक सवाल पर पशुपति पारस ने कहा कि कौन भतीजा? आप लोग नहीं जानते हैं वह मेरा भतीजा नहीं है उसने तो पहले ही कहा है कि हम दोनों का खून अलग है तो फिर वह मेरा भतीजा कैसे हुआ? वहीं, विपक्षी एकता पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाघ हैं और विपक्ष में कभी एकता नहीं हो सकता है. ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव सहित सभी नेताओं के अलग-अलग अपनी राजनीति है.


नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री- केंद्रीय मंत्री


नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए रालोजपा अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह के कार्यक्रम को नीतीश कुमार विफल करना चाहते थे. नालंदा में हिंसा की घटना हुई. नालंदा तो नीतीश कुमार का गृह जिला है लेकिन इसके बाद भी वहां कोई मंत्री नहीं जाते हैं. लोगों की हाल चाल नहीं पूछते हैं. यह तो लॉ एंड ऑर्डर है.2024  लोकसभा चुनाव में पीएम पद की वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. मेरे साथ-साथ पूरे देश को लोगों का ये विश्वास है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुरू की तैयारी, इन 20 सीटों पर अमित शाह ने झोंकी ताकत