नई दिल्ली: लंबे समय से बीमार चल रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एस्कॉर्टस हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. इस संबंध में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर जानकारी दी है. बता दें कि रामविलास पासवान का शनिवार को ही हार्ट का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद सभी उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे, लेकिन दुआओं का कोई असर नहीं हुआ और बिहार की राजनीति के कद्दावर दलित नेता माने जाने वाले रामविलास पासवान ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
कई नेताओं ने व्यक्त किया शोक
रामविलास पासवान के निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. सभी दलों के नेताओं ने रामविलास पासवान के निधन पर दुख व्यक्त किया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश ने एक विज़नरी नेता को खो दिया है. राष्ट्रपति ने कहा- वह संसद में सबसे सक्रिय और लंबे समय तक सेवा करने वाले सदस्यों में से एक थे. वह दबे कुचलों की आवाज थे.राष्ट्रपति के अलावा भी कई नेताओं ने रामविलास पासवान की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
1969 में राजनीति में रखा था कदम
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान ने बिहार के खगड़िया के शाहरबन्नी में 5 जुलाई 1946 में जन्म हुआ था. उन्होंने 1969 में राजनीति की दुनिया में कदम रखा था. इससे पहले उन्हें 1969 में ही बिहार पुलिस के डीएसपी के रूप में चुना गया था. फिलहाल वो राज्यसभा सांसद थे और केंद्रीय कैबिनेट में खाद्य आपूर्ति मंत्री थे.
इन नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना
सीएम नीतीश कुमर ने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय मंत्री एवं लोकप्रिय राजनेता राम विलास पासवान जी के निधन से मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुःख पहुंचा है. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. वहीं, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि भाई चिराग पासवान जी, आदरणीय चाचा रामविलास पासवान जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूँ. उनके साथ बिताए पल याद आ रहे हैं. इस दुःख की घड़ी में पूरा राजद परिवार आपके साथ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें. ॐ शान्ति ॐ
भाई @iChiragPaswan जी, आदरणीय चाचा श्री रामविलास पासवान जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूँ। उनके साथ बिताए पल याद आ रहे हैं।
इस दुःख की घड़ी में पूरा राजद परिवार आपके साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। ॐ शान्ति ॐ