एक्सप्लोरर
Advertisement
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के दिल का हुआ ऑपरेशन, बेटे चिराग ने सोशल मीडिया पर कही यह बात
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि उनके पिता राम विलास पासवान का दिल का ऑपरेशन हुआ है. वहीं आज बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर LJP के संसदीय बोर्ड की बैठक हो सकती है.
नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान के दिल का ऑपरेशन हुआ है. उनके बेटे चिराग पासवान ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है. राम विलास पासवान (74) पिछले पांच दशक से भी अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं और देश के प्रमुख दलित नेताओं में से एक हैं. वह पिछले कुछ सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं.
चिराग पासवान ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले कई दिनों से पिता जी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल (शनिवार) शाम अचानक उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा.’’ इसके कारण चिराग पासवान को पार्टी की एक बैठक रद्द करनी पड़ी, ताकि वह अपने पिता के पास रह सकें.
उन्होंने कहा, ‘‘जरूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े. संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद.’’ बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से ही राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई है. आज लोक जनशक्ति पार्टी(LJP) के संसदीय बोर्ड की बैठक हो सकती है. यह बैठक शनिवार शाम होनी थी लेकिन रामविलास पासवान की तबियत खराब होने के चलते चिराग और उनकी मां को अस्पताल जाना पड़ा जिसके चलते बैठक नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि बैठक में पार्टी संभवतः कोई बड़ा फैसला कर सकती है.पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा।ज़रूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े।संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 3, 2020
इसे भी पढ़ेंः Hathras Rape Case: जनता है उत्तर प्रदेश पुलिस और योगी आदित्यनाथ सरकार से गुस्सा |ABP Uncut
Hathras Case: Shaheen Bagh की Bilkis Dadi ने दोषियों के लिए की फांसी की मांग
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion