चिराग पासवान ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले कई दिनों से पिता जी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल (शनिवार) शाम अचानक उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा.’’ इसके कारण चिराग पासवान को पार्टी की एक बैठक रद्द करनी पड़ी, ताकि वह अपने पिता के पास रह सकें.
उन्होंने कहा, ‘‘जरूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े. संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद.’’
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से ही राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई है. आज लोक जनशक्ति पार्टी(LJP) के संसदीय बोर्ड की बैठक हो सकती है. यह बैठक शनिवार शाम होनी थी लेकिन रामविलास पासवान की तबियत खराब होने के चलते चिराग और उनकी मां को अस्पताल जाना पड़ा जिसके चलते बैठक नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि बैठक में पार्टी संभवतः कोई बड़ा फैसला कर सकती है.
इसे भी पढ़ेंः
Hathras Rape Case: जनता है उत्तर प्रदेश पुलिस और योगी आदित्यनाथ सरकार से गुस्सा |ABP Uncut
Hathras Case: Shaheen Bagh की Bilkis Dadi ने दोषियों के लिए की फांसी की मांग