Bihar News: बोलते-बोलते ऐसी फिसली जुबान कि 20 साल पीछे चले गए मंत्री रामनाथ ठाकुर, 2005 में करा रहे बिहार में 'महाभारत'
Minister Tongue Slipped: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2005 में जो महाभारत होने वाला है, उस महाभारत में हम सम्मिलित होने जा रहे हैं. इसके साथ-साथ नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने जा रहे हैं.
Nalanda JDU Workers Conference: बिहार के नालंदा में रविवार को जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सभा का आयोजन बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान में किया गया था. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जेडीयू के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री रामनाथ ठाकुर, जेडीयू के कई मंत्री और सांसद के साथ-साथ कई विधायक शामिल हुए. इसी बीच सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री रामनाथ ठाकुर की जुबान फिसल गई.
2005 में महाभारत होने वाला है- रामनाथ ठाकुर
केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 में जो महाभारत होने वाला है, उस महाभारत में सम्मिलित होने जा रहे हैं. इसके साथ-साथ नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने जा रहे हैं, हम निवेदन और विनती करने आए हैं आपसे कि आओ, बैठो और संकल्प करो कि 27 सौ बूथों पर 2005 में जो महाभारत होने वाला है, उन बूथों पर जाकर एनडीए उम्मीदवार को समर्थन करें और नीतीश कुमार को दोबारा गद्दी पर बैठाएं.
वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी नालंदा में खूब गरजे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और हम उनके सिपाही हैं. ललन सिंह ने लालू यादव के राज की याद दिलाई और कहा कि 2005 से पहले कोई सड़क नहीं थी. हमारा घर भी नालंदा के चंडी में है, उस समय चंडी से पटना जाने के लिए चार से पांच घंटा लगता था अब डेढ़ घंटे में पहुंच जाते हैं. नीतीश कुमार सड़क से लेकर बिजली का जाल बिछा दिया है. लालू यादव और राबड़ी देवी के राज में स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा खोलकर बंदूक और गाड़ी की छत पर लालटेन को खुलेआम दिखाया जाता था, मगर अब नीतीश कुमार के राज में किसी भी माई के लाल की ताकत भी है कि वो राइफल को निकालकर बिहार में चलने का काम करे.
लालू यादव पर क्या बोले मंत्री ललन सिंह?
नालंदा के लाल नीतीश कुमार बिहार के साथ-साथ पूरे दुनिया में रौशन हो रहे हैं. चारों ओर चर्चा हो रही है. ये परिवर्तन करके नीतीश कुमार ने दिखाया है. तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर उन्होंने तंज कसा है और मगही भाषा में एक कहावत कही. नौकरी देने की बात पर तेजस्वी यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार को हम ही कहे थे, इस पर उन्होंने कहा कि 'तोर बाबू को बोलने की हिम्मत ही नहीं थी नीतीश कुमार के सामने तो तू का बोलोगे यार. नीतीश कुमार से गलती हुई तो दो बार मौका मिल गया तो चट गया सत्ता का स्वाद, अब बटेर हाथ नहीं लगने वाला है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से 2025 में सरकार बनाना है और ये लोग जो मुंगेरी लाल का हसीन सपना देख रहे हैं, उनको गंगा के उस पार पहुंचा देना है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में JDU कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री के सामने जमकर चले लात घूंसे, खाने के लिए भी मचा बवाल