पटना: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद उन्होंने सहयोग राशि के तौर पर 250 रुपये का भुगतान किया. वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के वैक्सीनेशन को लेकर हो रही राजनीति पर कहा कि विपक्ष वैक्सीन को राजनीतिक चश्मे से ना देखे. वहीं, पैसों के भुगतान के संबंध में उन्होंने कहा कि हमलोगों आपस में निर्णय लिया कि हम 250 रुपये दें.


पीएम मोदी ने की है ये अपील


उन्होंने कहा मैं सबका अभिनंदन करता हूं. भारत का वैक्सीन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि 24 से ज्यादा देशों में जा चुका है. ये भारत के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए. मैं विपक्ष से आग्रह करूंगा कि वो राजनीति न कर आगे आएं और वैक्सीन लें. पटना में वैक्सीन लगवाने के संबंध में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम ने सभी मंत्री से आग्रह किया है कि सभी अपने क्षेत्र में ही जाकर वैक्सीन लें.






बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का काम सराहनीय है. वहीं, जिस तरह का काम यहां के अधिकारियों ने किया है, वो क़ाबिलेतारीफ है. नीतीश सरकार के इस फैसले का अभिनंदन, लेकिन जो सक्षम हैं वो पैसे दें.


ट्वीट कर ही ये बात


बता दें कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के संबंध में उन्होंने ट्वीट भी किया है. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है, " आज एम्स पटना में कोवैक्सीन- भारत में बनी कोरोना की वैक्सीन मैंने भी लगवाई. सभी केंद्रीय मंत्रियों ने स्वेच्छा से टीके के लिए निर्धारित शुल्क देने की बात सोची है. हालांकि, बिहार में कोरोना का टीका मुफ्त है, फिर भी मैंने अस्पताल को टीके के शुल्क के रूप में 250 रुपये स्वेच्छा से दिया."


यह भी पढ़ें -


बिहार: शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान- अब आजीवन वैलिड रहेगा STET सर्टिफिकेट, इन्हें मिलेगा लाभ

बिहार: सहरसा में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर लूटे 7 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस