केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने NMCH और PMCH का किया दौरा, कहा- कमियों के बावजूद सब कर रहे हैं अच्छा काम
कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों के दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तमाम कमियों के बावजूद, इस चुनौती भरे समय में सबों ने बढ़िया काम किया है.
पटना: सूबे में कोरोना से त्राहिमाम के बीच केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद गुरुवार को बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां के व्यवस्था का निरीक्षण किया और वहां मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ से बातचीत की. इस संबंध में उन्होंने कहा, " मैं दिल्ली से हमेशा व्यवस्था में लगा रहता था. कोविड को लेकर एनएमसीएच में पहले व्यवस्था की गई. फिर मुझे लगा कि यहां बहुत दबाव होगा तो कोविड को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सीएम नीतीश कुमार की मदद से एम्स नया अस्पताल बनाया गया."
रविशंकर प्रसाद ने बताया, " एम्स के बाद पीएमसीएच में एक नया 108 बेड का वार्ड तैयार किया गया है, बांकी प्राइवेट अस्पतालों को भी अनुमति दी गई है. कई ग्रामीण इलाकों में भी टेस्टिंग सेंटर खोल दिए गए हैं. ऐसे में आज मैं देखने आया था और इस दरम्यान मैंने सुबह जिला प्रशासन के साथ सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसके बाद पीएमसीएच गया और फिर एनएमसीएच भी आया हूँ."
उन्होंने कहा, " अस्पतालों के निरीक्षण में मैंने पाया कि हमारे सारे डॉक्टर मेहनत से काम कर रहे हैं. उनका मैं अभिनंदन करता हूं कि इस चुनौती भरे समय में, इस डर के माहौल में भी उन्होंने अच्छा काम किया है और बिहार की स्थिति में काफी सुधार हुई है. अब जो कुछ आवश्यकता है एक सांसद के नाते जो भी मदद होगी मैं करूंगा. एक बात मैं जरूर कहूंगा कि यहां साफ सफाई होनी चाहिए. सभी चीजों की व्यवस्था यहां हो गई है और सभी लोग समर्पित होकर काम कर रहे हैं, लेकिन सफाई जरूरी है."
वहीं स्टॉफ की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि इसपर चर्चा हो गई है अभी इसपर मैं कुछ नहीं कहूंगा. लेकिन मैं इतना कहूंगा कि तमाम कमजोरियों के बावजूद इस चुनौती भरे समय में सबों ने बढ़िया काम किया है.